.jpg)
नि:शुल्क न्यूरो एण्ड स्पाइन मेडिकल कैम्प का आयोजन आज ।
नि:शुल्क न्यूरो एण्ड स्पाइन मेडिकल कैम्प का आयोजन आज । प्रदीप दुबे (रिपोर्टर ) औराई, भदोही:- वरिष्ठ चिकित्सक डा0 विनय दूबे के सौजन्य से नगरीय क्षेत्र औराई के घोसियां बाजार में जीटी मार्ग स्थित कुबेर स्टेडियम मैटेरियल बिल्डिंग में आज रविवार को फ्री न्यूरो एंड स्पाइन मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया है। यह
नि:शुल्क न्यूरो एण्ड स्पाइन मेडिकल कैम्प का आयोजन आज ।
प्रदीप दुबे (रिपोर्टर )
औराई, भदोही:-
वरिष्ठ चिकित्सक डा0 विनय दूबे के सौजन्य से नगरीय क्षेत्र औराई के घोसियां बाजार में जीटी मार्ग स्थित कुबेर स्टेडियम मैटेरियल बिल्डिंग में आज रविवार को फ्री न्यूरो एंड स्पाइन मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया है। यह जानकारी आयोजक भवानीपुर निवासी समाजसेवी ऋषि शुक्ला ने दी है।
उन्होंने बताया कि फ्री मेडिकल कैंप में बीएचयू के डा० एस धर अपनी सेवा पूर्वाहन 10 से अपराह्न पांच बजे तक देंगे। श्री शुक्ल ने बताया कि कैंप में सर दर्द ,चक्कर व बेहोशी, लकवा व चेहरे पर दर्द, मिर्गी का दौर, झुनझुनी व सन्नाटा, मांसपेशियों की कमजोरी एवं नसों के रोग ,गर्दन, कमर ,रीढ़ की हड्डी के दर्द ,नींद से संबंधित बीमारियां,
याददाश्त की कमी,, स्वभाव एवं व्यवहार परिवर्तन, स्पा डायलोसिस, ब्रेन ट्यूमर एवं स्पाइनट्यूमर, ब्रेन स्ट्रोक, ब्रेन हेमरेज , दिमागी बुखार, हाइड्रोकेफेलस (सिर में पानी भरना)आदि का इलाज किया जाएगा। तथा अन्य रोगों के लिये उचित परामर्श दिया जायेगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List