
स्वर्ण-व्यवसाई पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप,दी तहरीर ।
स्वर्ण-व्यवसाई पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप,दी तहरीर । प्रदीप दुबे (रिपोर्टर ) औराई, भदोही । स्थानीय कोतवाली औराई क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग कोठरा के स्वर्ण व्यवसायी भरत लाल सेठ द्वारा ग्राम कैयरमऊ(दीनानाथपुर) निवासी विकास मिश्रा पुत्र सगुन मिश्रा ने अपने चांदी के गिरवी रखे 4अदद छागल वजन (अनुमानित एक किलो ) के साथ सेठ द्वारा
स्वर्ण-व्यवसाई पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप,दी तहरीर ।
प्रदीप दुबे (रिपोर्टर )
औराई, भदोही ।
स्थानीय कोतवाली औराई क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग कोठरा के स्वर्ण व्यवसायी भरत लाल सेठ द्वारा ग्राम कैयरमऊ(दीनानाथपुर) निवासी विकास मिश्रा पुत्र सगुन मिश्रा ने अपने चांदी के गिरवी रखे 4अदद छागल वजन (अनुमानित एक किलो ) के साथ सेठ द्वारा धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
भुक्तभोगी विकास मिश्रा ने आरोप लगाया कि हमारी पत्नी का लगभग 1 किलो का 4 अदद चांदी का छागल (लगभग 1 किलो) बीस हजार ( ₹20हजार) में गिरवी रखकर भरत लाल से बतौर नगध लिए थे। कि अचानक 10 अक्टूबर को रात 8:00 बजे भरत लाल सेठ ने मुझे बुलाकर चांदी के उक्त जेवर वापस करते हुए बोला कि मुझे पैसों की जरूरत है कल मेरा पैसा वापस दे दो।
जिस पर मैंने यह कहा कि यह जेवर मैं अपनी औरत को पहचान कराने के बाद ही कंफर्म करके ही वापस लूंगा ,तभी पैसा वापस दूंगा ।घर जाने पर मेरी पत्नी ने जेवर देखते ही कहा कि यह सामान मेरा नहीं है । तब मैंने सेठ को कई बार फोन करके बताया कि यह मेरा सामान नहीं है मैं इसे वापस लेकर आपके पास आ रहा हूं ।
इसके बाद आज तक कई बार फोन करने व घर जाने पर भी सेठ नहीं मिले । बाद में हम प्रार्थी को यह धमकी भी दिए की आपने फोन किया है,तो मेरा रूपया मुझे वापस कर दो । जबकि प्रार्थी द्वारा चांदी का असली सामान सेठ के यहां गिरवी रखा गया था।
भुक्तभोगी ने थाना प्रभारी से प्रार्थना पत्र के द्वारा अपनी पत्नी के सभी चांदी के जेवरों को सेठ से वापस दिलाने तथा न्याय की गुहार लगाते हुए जांच कर यथोचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List