
कई प्रभारी निरीक्षक इधर से उधर, सेल प्रभारी भी बदले ।
कई प्रभारी निरीक्षक इधर से उधर, सेल प्रभारी भी बदले । ए •के •फारूखी (रिपोर्टर) पुलिस महानिरीक्षक (स्थापना) लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बुद्धवार को बदलाव किया है।प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय को भदोही
कई प्रभारी निरीक्षक इधर से उधर, सेल प्रभारी भी बदले ।
ए •के •फारूखी (रिपोर्टर)
पुलिस महानिरीक्षक (स्थापना) लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बुद्धवार को बदलाव किया है।प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय को भदोही से औराई ,रामजी यादव को औराई से दुर्गागंज थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है,
वहीं अपराध शाखा विवेचना सेल सदानंद को प्रभारी निरीक्षक भदोही कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी है ।प्रभारी निरीक्षक खुर्शीद अंसारी को दुर्गागंज से कोईरोना थाना तथा कोईरोना थाना प्रभारी संजय कुमार राय को अपराध शाखा विवेचना सेल का पदभार सौंपा है।
उंज थाना प्रभारी रामदरश राम को ऊंज थाने से थाना चौरी व पुलिस चौकी खमरिया के चौकी प्रभारी रहे सुशील कुमार को थाना ऊंज की जिम्मेदारी सौंपी है।वही चौरी प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को स्वाट टीम (क्राइम-ब्रांच) का अफसर बनाया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List