दुर्गागंज बाजार में पट्टे की जमीन के कब्जे को लेकर जमकर बरसे लात घुसे ।

दुर्गागंज बाजार में पट्टे की जमीन के कब्जे को लेकर जमकर बरसे लात घुसे । वी •पी • सिंह (रिपोर्टर ) दुर्गागंज भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे दुर्गागंज बाजार में बुधवार को सायंकाल बेशकीमती जमीन पर कतिपय लोगों को पट्टे की भूमि पर कब्जा दिलाने पहुंचे नायब तहसीलदार के मौजूदगी में ग्रामीणों

दुर्गागंज बाजार में पट्टे की जमीन के कब्जे को  लेकर जमकर बरसे लात घुसे ।

वी •पी • सिंह (रिपोर्टर )

दुर्गागंज  भदोही ।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे  दुर्गागंज बाजार में बुधवार को सायंकाल बेशकीमती जमीन पर कतिपय लोगों को पट्टे की भूमि पर कब्जा दिलाने पहुंचे  नायब तहसीलदार के मौजूदगी में ग्रामीणों ने विरोध किया। अभोली विकासखंड के मिश्राइनपुर जो दुर्गागंज के बाजार में ही स्थित है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिन लोगों को पट्टा आवंटित किया गया है वह लोग धनाढ्य किस्म के हैं पक्के मकान बने हैं।

दुर्गागंज बाजार में यहकीमती जमीन लेखपाल व प्रधान की मिलीभगत से 6 लोगों को पट्टा दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि गाटा संख्या 99 व 105 ऊसर भूमि है। सायंकाल नायब तहसीलदार पट्टे की जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंचे तो ग्रामीणों ने एक स्वर से विरोध करना शुरू कर दिया। जबकि उक्त भूमि पर पट्टे किए जाने को लेकर पहले से ही तनाव की स्थिति बनी थी।

दुर्गागंज बाजार में पट्टे की जमीन के कब्जे को  लेकर जमकर बरसे लात घुसे ।

तनाव को देखते हुए पट्टे की जमीन पर कब्जा नहीं कराया जा सका। वही दुसरी तरफ  थाना दुर्गागंज के संज्ञान में होते हुए भी सिर्फ तीन सिपाही को लगाया गया था नायब तहसीलदार के वापस जाते ही दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़  गए जमकर लात घूंसे चले भीड़ के आगे  पुलिसकर्मी सिर्फ तमाशबीन बने रहे 

काफी समय तक युद्ध चलने के बाद मामला किसी तरह से शांत हुआ विवाद खत्म हो जाने के बाद दुर्गागंज पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई । नागरिकों ने आवंटित किए गए लोगों की जांच कराए जाने की मांग की है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel