लोकनायक जेपी की जयंती 11 को व लोहिया की पुण्यतिथि 12 को- हृदयनारायण

लोकनायक जेपी की जयंती 11 को व लोहिया की पुण्यतिथि 12 को- हृदयनारायण ए •के • फारूखी (रिपोर्टर) ज्ञानपुर,भदोही । समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव हृदय नारायण प्रजापति ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय ज्ञानपुर स्थित कंसापुर में 11 अक्टूबर रविवार को प्रातः काल 10:00 से

लोकनायक जेपी की जयंती 11 को व लोहिया की पुण्यतिथि 12 को- हृदयनारायण

ए •के • फारूखी  (रिपोर्टर)

ज्ञानपुर,भदोही ।

  समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव हृदय नारायण प्रजापति ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय ज्ञानपुर स्थित  कंसापुर में 11 अक्टूबर रविवार को प्रातः काल 10:00 से लोकनायक जयप्रकाश  की जयंती मनाई जाएगी ।

इसी क्रम में 12 अक्टूबर दिन सोमवार को प्रातः 10:00 बजे से डॉ राम मनोहर लोहिया जी की भी  पुण्यतिथि मनाई जाएगी। उन्होंने समस्त संगठन के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में सहभागिता करने की अपील की है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel