
बहुत ही सादगी से मना चेहल्लुम पर्व ।
बहुत ही सादगी से मना चेहल्लुम पर्व । गौरव पुरी( रिपोर्टर ) गोपीगंज,भदोही:- हजरत इमाम हुसैन के 72 अनुयायियों की जुल्म भरी कुर्बानी की शहादत के चालीसवें दिन मनाए जाने वाला चेहल्लुम पर्व इस बार कोविड-19 के चलते लोगों ने आपसी प्रेम और सौहार्द पूर्वक वातावरण में मनाया। चेहल्लुम पर्व पर किसी तरह का कोई
बहुत ही सादगी से मना चेहल्लुम पर्व ।
गौरव पुरी( रिपोर्टर )
गोपीगंज,भदोही:-
हजरत इमाम हुसैन के 72 अनुयायियों की जुल्म भरी कुर्बानी की शहादत के चालीसवें दिन मनाए जाने वाला चेहल्लुम पर्व इस बार कोविड-19 के चलते लोगों ने आपसी प्रेम और सौहार्द पूर्वक वातावरण में मनाया। चेहल्लुम पर्व पर किसी तरह का कोई जुलूस व मजलिस का एहतमाम नहीं किया गया।
लोगों ने घरों पर ही नजरों-नियाज व मजलिस का एहतमाम किया। हर साल नगर में निकलने वाला जुलूस भी नहीं निकाला गया। इसके बावजूद गिराई कर्बला पर लोगों ने कोविड- महामारी के सरकारी हिदायतों पर अमल करते हुए नजर पेश की। और मुरादे-दुवाओं का एहतमाम करके चेहल्लुम पर अपने गम का इजहार किया।
पुलिस मौजूदगी में सब कुछ शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ। मकामी लोगों व अकीदतमंदों ने 61 हिजरी में दसवीं मुहर्रम को पेश आने वाले वाकिये कर्बला के 40 दिन की तकमील पर कर्बला पहुंचकर नजर पेश की। समूचे नगर में पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था नजर आई।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List