कोविड-19 के चलते उप डाकघर सुरियावां अग्रिम आदेश तक के लिए बंद /

कोविड-19 के चलते उप डाकघर सुरियावां अग्रिम आदेश तक के लिए बंद / सरस राजपूत (रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही । सुदामा नगर में स्थिति उप डाकघर सुरियावां में कार्यरत ब्रांच प्रभारी रामआसरे शर्मा कोविड-19 के तहत होम क्वारंटिन हो जाने से डाकघर में ताला लगा दिया गया है।डाक घर के मुख्य द्वार पर नोटिस चस्पा

कोविड-19 के चलते उप डाकघर सुरियावां अग्रिम आदेश तक के लिए बंद /

सरस राजपूत (रिपोर्टर )

सुरियावां भदोही ।

सुदामा नगर में स्थिति उप डाकघर सुरियावां में कार्यरत ब्रांच प्रभारी रामआसरे शर्मा कोविड-19 के तहत होम क्वारंटिन हो जाने से डाकघर में ताला लगा दिया गया है।डाक घर के मुख्य द्वार पर नोटिस चस्पा कर सूचित किया गया है कि कोविड-19 के चलते सुरियावां डाकघर अग्रिम आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है।

डाकघर बंद हो जाने से क्षेत्र के तमाम लोग अपने कार्य हेतु पहुंच रहे हैं किंतु ताला जड़ा होने से बैरंग वापस हो रहे हैं। इन दिनों लोग विशेषकर आधार कार्ड बनवाने हेतु आ रहे हैं परंतु डाकघर अनिश्चितकाल के लिए बंद होने से परेशानी झेलना पड़ रहा है। इस उप डाकघर के अंतर्गत कई जगह शाखाएं होने से कार्य प्रभावित हो रहा है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel