
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर चला हस्ताक्षर अभियान ।
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर चला हस्ताक्षर अभियान । ए •के • फारूखी ( रिपोर्टर) ज्ञानपुर, भदोही:- अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभअवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत जनपद भदोही विकासखंड ज्ञानपुर ग्राम पंचायत जद्दूपुर में जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद द्वारा रविवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम आयोजित किया
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर चला हस्ताक्षर अभियान ।
ए •के • फारूखी ( रिपोर्टर)
ज्ञानपुर, भदोही:-
अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभअवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत जनपद भदोही विकासखंड ज्ञानपुर ग्राम पंचायत जद्दूपुर में जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद द्वारा रविवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत आज दिनांक 11 अगस्त 2020 का को विकासखंड ज्ञानपुर ग्राम पंचायत रामकपुरा में सांसद रमेश चंद्र बिंद द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया ।

केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा एवं शिक्षा के सम्बन्ध में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, महिला हेल्पलाईन नं0, चाईल्ड हेल्पलाईन नं0, वन स्टाॅप सेन्टर, पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लैंगिक अनुपात के बारे में उपस्थित समूह को जागरूक करते हुये कहा गया कि जिस घर में बेटा – बेटी के बीच भेदभाव नहीं किया जाता हो, जिस समाज में समान लैंगिक अनुपात रहता है। ग्रामीण स्तर तक बालिका की सुरक्षा एवं शिक्षा हेतु तमाम योजनायें व कानून संचालित हैं।

जो हर वर्ग के लिये हैं, जिसमें किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया गया है। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन कार्यालय से राजकुमार गुप्ता ,कुणाल कुमार गुप्ता , राम तेज सिंह, विवेक कुमार गुप्ता ,अजय प्रताप सिंह, आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List