
पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को ईवीएम व वीवी पैट का दिया गया प्रशिक्षण
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। बांगरमऊ विधान सभा उप निर्वाचन 2020 को सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से डा0 राजेश कुमार प्रजापति मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी कार्मिक/प्रशिक्षण के दिशा निर्देशन में सरस्वती विद्या मन्दिर इन्टर कालेज सन्त पूरनदास नगर में दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। प्रातः 9ः30 बजे से 01 बजे तक अपरान्ह 1ः30 बजे से
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। बांगरमऊ विधान सभा उप निर्वाचन 2020 को सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से डा0 राजेश कुमार प्रजापति मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी कार्मिक/प्रशिक्षण के दिशा निर्देशन में सरस्वती विद्या मन्दिर इन्टर कालेज सन्त पूरनदास नगर में दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। प्रातः 9ः30 बजे से 01 बजे तक अपरान्ह 1ः30 बजे से सांय 05 बजे तक दो पालियों में पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया एवं ईवीएम व वीवी पैट संचालन के सम्बन्ध में जिला विकास अधिकारी मनीष कुमार, डीसी मनरेगा राजेश झा,
-
पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को ईवीएम व वीवी पैट का दिया गया प्रशिक्षण
जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा0 देवेश सिंह सचान, समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र भदोरिया तथा अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग जय सिंह के अतिरिक्त प्रशिक्षण टीम के सुपर मास्टर ट्रेनर, मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि मतदान प्रक्रिया को मतदान प्रारम्भ से समाप्त तक किन-किन बातों को ध्यान रखना आवश्यक है जिसमें प्रमुख रूप से इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन तैयार करने, ग्रीन पेपर सील का प्रयोग, ईवीएम के संचालन के समय त्रुटि आने पर क्या कार्यवाही की जायेंगी, विस्तार से जानकारी दी गई। माक पोल व मतदान के पूर्व ईवीएम को सील करने की प्रक्रिया,
मतदाता के आरोप/समस्या का समाधान, मतदान के दौरान वीवी पैट, यूनिट के सम्बन्ध में आने वाले समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। जिला प्रशिक्षण अधिकारी/मास्टर ट्रेनर डा0 डीके सचान ने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रपत्र/लिफाफे कैसे तैयार करना है विस्तार से चर्चा की इपिक के सम्बन्ध में भी चर्चा की गई। अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग/सुपर मास्टर ट्रेनर जय सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि कोविड.19 के दौरान उप निर्वाचन के संचालन हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण मांगा गया है।
मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति ने उपस्थित पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि हर एक व्यक्ति को निर्वाचन से जुड़ी प्रत्येक गतिविधि के दौरान फेश मास्क पहना होगा। थर्मल स्कैंनिग सेनीटाईजर की व्यवस्था सामाजिक दूरी के मानदंडो का पालन के तहत ही मतदान कराया जायेंगा। कोविड.19 दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिये मतदान कर्मियों, सुरक्षा कर्मियांे को निर्देश दिये गये।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List