सिपाहियों की शिकायत पहुंचा विधायक दरबार

भीटी, अम्बेडकरनगर। स्थानीय थानाक्षेत्र के परवरभारी में पीड़ित सुरेश कुमार ने कटेहरी विधानसभा के विधायक लालजी वर्मा से थाने पर तैनात कांस्टेबल पवन कुमार मिश्रा व वेद प्रकाश सोनी के द्वारा क्षेत्र में लगातार अवैध वसूली किए जाने की शिकायत करते हुए उक्त सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की माँग किया है। दिए गए शिकायती पत्र

भीटी, अम्बेडकरनगर। स्थानीय थानाक्षेत्र के परवरभारी में पीड़ित सुरेश कुमार ने कटेहरी विधानसभा के विधायक लालजी वर्मा से थाने पर तैनात कांस्टेबल पवन कुमार मिश्रा व वेद प्रकाश सोनी के द्वारा क्षेत्र में लगातार अवैध वसूली किए जाने की शिकायत करते हुए उक्त सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की माँग किया है। दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है की आए दिन इन सिपाहियों के खिलाफ शिकायतें आती रहती हैं और कुछ कहने पर बात को नहीं सुनते हैं और कहते हैं कि जो हम चाहेंगे वही होगा। जिसको बताना है जाकर बता दो मेरा कुछ नहीं होने वाला है। वही पीड़ित सुरेश कुमार का कुछ दिन पहले विपक्षी से पैसा लेकर जबरन उसके घर का छज्जा इन सिपाहियों के द्वारा तुड़वा दिया गया था। सिपाहियों का नाम आए दिन क्षेत्र में सुर्खियों में रहता है पैसे के बल पर सिपाहियों के द्वारा गलत से गलत काम कराए जाते हैं। चाहे वह लैला मजनू की कहानी हो या गौरा का मामला या फिर काही में मारपीट का मामला हो इन मामलों में भी सिपाहियों के द्वारा जमकर धन उगाही की गई थी काही के मारपीट मामले में मोटरसाइकिल गायब करा दी गई थी और उससे बाइक दिलाने के बदले रू 10000 ले लिया था बाद में जब बाइक नहीं बरामद हुई और ना ही मुकदमा पंजीकृत किया गया तो पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मुकदमा पंजीकृत करने की मांग करते हुए हल्का सिपाहियों का भी जिक्र शिकायत पत्र में दिया था। लेकिन पुलिस अधीक्षक के द्वारा भी सिपाहियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जबकि इन सिपाहियों के रवैया से क्षेत्र की जनता पूरी तरह से त्रस्त है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel