प्रभागीय वनाधिकारी आलोक सक्सेना ने दिया 400 पौधों का दान-अशोक ।

प्रभागीय वनाधिकारी आलोक सक्सेना ने दिया 400 पौधों का दान-अशोक । ए •के • फारूखी (रिपोर्टर) ज्ञानपुर, भदोही । पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाकर दिनांक 10 अक्टूबर 2017 से अनवरत वृक्षारोपण पौधरोपण कर ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से सम्पूर्ण विश्व को निजात दिलाने एवं धरती को प्रदूषणमुक्त स्वच्छ बनाने के लिए प्रतिबद्ध राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक

प्रभागीय वनाधिकारी आलोक सक्सेना ने दिया 400 पौधों का दान-अशोक ।

ए •के • फारूखी (रिपोर्टर)

ज्ञानपुर, भदोही ।

पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाकर दिनांक 10 अक्टूबर 2017 से अनवरत वृक्षारोपण पौधरोपण कर ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से सम्पूर्ण विश्व को निजात दिलाने एवं धरती को प्रदूषणमुक्त स्वच्छ बनाने के लिए प्रतिबद्ध राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अशोक कुमार गुप्ता को 400 जामुन और आवंला के पौधे को उपहार स्वरूप देते हुए कहा कि अशोक कुमार जी विगत तीन वर्षों से स्वयं के खर्चे से वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है

ऐसे में हम सब की जिम्मेदारी है कि पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम में कदम से कदम मिलाकर चले।वन विभाग द्वारा वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के अंतिम दिन काशी नरेश राजकीय महाविद्यालय के कार्यक्रम के समापन समारोह में बातौर मुख्य अतिथि के रूप में कही ‌इस अवसर पर प्राचार्य डॉ पी एन डोंगरे,विनय मिश्रा, रविन्द्र कुमार,कामनी वर्मा, हेमन्त कुमार निराला, रेंजर रिचेस कुमार मिश्रा, रामानंद वन रक्षक, उमेश पटेल वन दरोगा एवं अतुल,राम हरी, आदि उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel