ब्लॉक परिसर में अधिकारियों का कम तो सफाई कर्मियों का ज्यादा है बोलबाला

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। विकास खंड बांगरमऊ की ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी का भीषण अंबार लगा हुआ है लेकिन विभागीय अधिकारी केंद्र व प्रदेश सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अभियान की धज्जियां उड़ाने के साथ ही अपने उच्चाधिकारियों को कागजी कार्यवाही दिखा वाहवाही लूटने में

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। विकास खंड बांगरमऊ की ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी का भीषण अंबार लगा हुआ है लेकिन विभागीय अधिकारी केंद्र व प्रदेश सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अभियान की धज्जियां उड़ाने के साथ ही अपने उच्चाधिकारियों को कागजी कार्यवाही दिखा वाहवाही लूटने में लगे हुए हैं।एक ओर जहां देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश की योगी सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगातार साफ सफाई अभियान चलाए जाने के दिशा निर्देश देने

के साथ ही झाड़ू लगाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर विकास खंड बांगरमऊ में सफाई कर्मचारियों की ठेकेदारी प्रथा के चलते सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त नजर आ रही है। विकास खंड के अंतर्गत आने वाली दर्जनों ग्राम पंचायतों में भीषण गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे लोगों के बीच संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है। ज्ञात हो कि इन दिनों संपूर्ण देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर केंद्र व प्रदेश की सरकारें बेहद गंभीर हैं साफ-सफाई को लेकर तरह-तरह के आदेश पारित कर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है

लेकिन7 ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मचारी गांवों में सफाई न कर ब्लॉक परिसर में अपने उच्चाधिकारियों की देख-रेख करने में मस्त है। सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायतों की सफाई व्यवस्था ठेकेदारी प्रथा के हवाले कर सफाई कर्मी ब्लॉक परिसर में ही ऊंची पहुंच के चलते अपना आशियाना बनाकर आने वाले फरियादियों या प्रधानों से वसूली करने का माध्यम बने हुए हैं। सफाई कर्मचारियों के द्वारा की जा रही वसूली को लेकर पूर्व में लगभग दो दर्जन ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इन्हीं सफाई कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराई थी

लेकिन अभीतक इनपर कोई विभागीय कार्यवाही ना होने के कारण इनका दबदबा पूर्व की भांति आज भी कायम है। ब्लॉक मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्रभारी (सहायक विकास अधिकारी) की ग्राम पंचायत भगवंतपुर गोटपाली में गंदगी अपनी चरम सीमा पर है। कीचड़ से भरी नालियां व गलियों में फैली गंदगी भीषण बीमारियों को दावत देने का काम कर रही है। गांवों में फैली गंदगी से संक्रमण का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों के द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।

विकास खंड बांगरमऊ कि लगभग दो दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतें इन सफाई कर्मचारियों की लापरवाही का शिकार होने के बाद भी संबंधित अधिकारी जानकर भी अंजान बने हुए हैं। अब देखना यह है कि इन लापरवाह कर्मचारियों पर कोई विभागीय कार्यवाही होती है या इन्हें पूर्व की भांति संरक्षण प्राप्त होता रहेगा। खंड विकास अधिकारी से जब इस संबंध में जानकारी करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन ही नहीं उठा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel