अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर जिला अध्यक्ष ने सौपा एसपी को ज्ञापन ।

अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर जिला अध्यक्ष ने सौपा एसपी को ज्ञापन । वी •पी •सिंह (रिपोर्टर ) भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे जनसत्ता दल के जिलाध्यक्ष चद्रशेखर सिंह उर्फ चन्दन ने पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन । बताते चले की मऊ जिले के सुहेलदेव पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल भारती के द्वारा

अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर  जिला अध्यक्ष ने सौपा एसपी को ज्ञापन ।

वी •पी •सिंह (रिपोर्टर )

भदोही। 

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे  जनसत्ता दल के जिलाध्यक्ष चद्रशेखर सिंह उर्फ चन्दन ने पुलिस अधीक्षक को  सौपा ज्ञापन ।   बताते चले की   मऊ जिले के सुहेलदेव पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल भारती के द्वारा अभद्र विडीयो  वायरल किया गया जो  पूरे क्षत्रिय समाज  और  मुख्यमंत्री ,डीएम , एसपी पर बहुत अभद्र भाषा का प्रयोग  था  ।

जो उस वीडियो के माध्यम से  जिला अध्यक्ष एसपी  कार्यालय पहुचकर एसपी को ज्ञापन सौंपे  । इस मौके  पर  जिला महासचिव ठाकुर कुँ विक्रम सिंह व जिला सचिव ठाकुर प्रशांत ठाकुर  गिरीश सिंह जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ जनसत्ता दल हर्ष सिंह ब्लाक अध्यक्ष आदि पार्टी के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel