
विधुत विभाग की लापरवाही आ रही सामने
भीटी, अम्बेडकरनगर। स्थानीय थानाक्षेत्र के ग्रामसभा मदारभारी के मजरे छोटा खमपुर में विद्युत विभाग की लापरवाही साफ देखने को मिल रही है। जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। सौभाग्य योजना के अन्तर्गत छोटा खमपुर में दो से तीन वर्ष पूर्व विद्युतीकरण हुआ था।जिसमें विद्युत की सप्लाई महरुआ विद्युत उपकेंद्र से किया जा रहा
भीटी, अम्बेडकरनगर। स्थानीय थानाक्षेत्र के ग्रामसभा मदारभारी के मजरे छोटा खमपुर में विद्युत विभाग की लापरवाही साफ देखने को मिल रही है। जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। सौभाग्य योजना के अन्तर्गत छोटा खमपुर में दो से तीन वर्ष पूर्व विद्युतीकरण हुआ था।जिसमें विद्युत की सप्लाई महरुआ विद्युत उपकेंद्र से किया जा रहा है। लेकिन विद्युत कर्मियों की लापरवाही से गांव के बाहर लगे ट्रांसफार्मर को जंगली पौधों की लताएं अपने आगोश में ले लिया है। फिर भी विद्युत कर्मियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों के भैंस बकरी सड़क के किनारे चरने के लिए जाती हैं और उक्त ट्रांसफार्मर सड़क से सटे हुए खाली स्थान पर लगा हुआ है। पौधों की लताओं की लालच में कभी आकर जानवर उसे खाने के लिए गये तो सप्लाई हो रही विद्युत की चपेट में आने की पूरी आशंका हैं जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता है। जंगली लताएं ट्रांसफार्मर समेत विद्युत सप्लाई हो रहे तारों को अपने आगोश में ले लिया है। वहीं पर ट्रांसफार्मर की 11000 वोल्टेज सप्लाई जिस खंभों के सहारे आ रही है उसमें एक खंभा पूरी तरीके से बीच से दो खंडों में चिटका हुआ साफ दिखाई दे रहा है। उसी खंभे से रास्ते को पार करके सड़क के दूसरे साइड से होकर ट्रांसफार्मर तक हाई वोल्टेज विद्युत की सप्लाई पहुंचाई गई है। अगर उस खंभे को जल्द नहीं बदला गया तो कभी भी एक बड़े हादसे का हिस्सा बन सकता है। वही जब महरुआ जेई से बात करना चाहा तो उनका फोन बंद आ रहा था।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List