दलित बेटी की हत्याकांड के जांच को लेकर सपा की 5 सदस्यीय कमेटी गठित ।

दलित बेटी की हत्याकांड के जांच को लेकर सपा की 5 सदस्यीय कमेटी गठित । ए •के• फारूखी ( रिपोर्टर) ज्ञानपुर, भदोही । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार जनपद भदोही गोपीगंज थाना अंतर्गत तिवारीपुर में दलित नाबालिक बेटी के साथ हुए दुराचार गैंगरेप के बाद 1 अक्टूबर को हत्या की जानकारी

दलित बेटी की  हत्याकांड के जांच को लेकर सपा की 5 सदस्यीय कमेटी गठित ।

ए •के•  फारूखी ( रिपोर्टर)

ज्ञानपुर, भदोही ।

समाजवादी पार्टी के  राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव  के निर्देशानुसार जनपद भदोही गोपीगंज थाना अंतर्गत तिवारीपुर में दलित नाबालिक बेटी के साथ हुए दुराचार गैंगरेप के बाद 1 अक्टूबर को हत्या की जानकारी हुई प्रदेश अध्यक्ष  नरेश उत्तम  द्वारा 5 सदस्यीय जांच कमेटी गठित किया

जिसमें समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बाल विद्या विकास यादव, पूर्व विधायक जाहिद बेग, पूर्व जिलध्यक्ष आरिफ सिद्दीकी, पूर्व विधायक राम किशोर बिंद, पूर्व विधायक मधुबाला पासी हैं

घटना के सम्बन्ध में 5 अक्टूबर सोमवार समय दोपहर २:३० बजे  ग्राम सभा तिवारीपुर चकराजाराम थाना गोपीगंज जाकर जानकारी करके अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय नेतृत्व को देगे यह जानकारी जिलामहासचिव ह्रदय नारायण प्रजापति ने है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel