
भदोही:दलित चार बच्चों की मां के संग गैंगरेप के अभियुक्त हुये गिरफ्तार ।
भदोही:दलित चार बच्चों की मां के संग गैंगरेप के अभियुक्त हुये गिरफ्तार । ए •के• फारूखी ( रिपोर्टर) ज्ञानपुर, भदोही । भदोही जनपद के कोईरौना थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी चार लोगों पर अपहरण व बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
भदोही:दलित चार बच्चों की मां के संग गैंगरेप के अभियुक्त हुये गिरफ्तार ।
ए •के• फारूखी ( रिपोर्टर)
ज्ञानपुर, भदोही ।
भदोही जनपद के कोईरौना थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी चार लोगों पर अपहरण व बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गैंगरेप की शिकार महिला व चार बच्चों की मां पत्नी छविराज पुत्र बबउराम ने आरोप लगाया कि बीते शनिवार को जब वह घर से निकल कर गोपीगंज बैंक गयी थी,
कि लौटते समय राजपूत ढाबा के पास से 1.धनंजय कुमार शुक्ला पुत्र अशोक शुक्ला, 2.टिंकू उर्फ अजय शुक्ला पुत्र अवध नारायण शुक्ला,3- .सोनू अध्याय पुत्र सुभाष उपाध्याय 4.विकास कुमार शुक्ला पुत्र राजाराम शुक्ला, निवासी – रायपुर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही मिले जो उसके परिवार से पहले से परिचित थे ।
उपरोक्त सभी लोग उसको बहला फुसलाकर उसे अपने साथ लेकर रायपुर जमुनी पोखरा के पास बगीचे में ले जाकर उसके साथ शाम करीब सात बजे बारी- बारी बलात्कार किये और किसी से न बताने की धमकी भी दी।आरोपियों ने मुझे मेरे बच्चों की भी जान से मारने की धमकी दी।सुबह होने पर मैने पति को सारी बातें बताकर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।
पुलिस ने शिकायत पर कार्यवाही करते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ शिकायत के आधार पर थाना ज्ञानपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 224/20 धारा 376 डी भा0द0वि0 व धारा 3(2)5 ए, एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया ।
वही कोतवाली प्रभारी के.के. सिंह व क्राइम ईन्स्पेक्टर आलमगीर ने संयुक्त रूप से बताया है कि रायपुर गांव निवासी धनन्जय शुक्ल, टिंकू शुक्ल, विकास कुमार और सोनू उपाध्याय नामक चारों गैंगरेप आरोपियों में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। और शेष दो अभियुक्तों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List