स्नातक-प्रवेश प्रक्रिया में कोई बाधा नहीं, समितियां गठित-प्रो0रिचा

स्नातक-प्रवेश प्रक्रिया में कोई बाधा नहीं, समितियां गठित-प्रो0रिचा ए• के• फारूखी ( रिपोर्टर ) ज्ञानपुर, भदोही । स्थानीय काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष और शास्त्र कला संकाय की प्रोफेसर डॉक्टर रिचा ने बताया कि प्रथम वर्ष का प्रवेश प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। कला संकाय में लगभग 785

स्नातक-प्रवेश प्रक्रिया में कोई बाधा नहीं, समितियां गठित-प्रो0रिचा

ए• के•  फारूखी ( रिपोर्टर )

ज्ञानपुर, भदोही । 

स्थानीय काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष और शास्त्र कला संकाय की प्रोफेसर डॉक्टर रिचा ने बताया कि प्रथम वर्ष का प्रवेश प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। कला संकाय में लगभग 785 प्रवेश हुए हैं ।

वही बीएससी बायो में 240, बीएससी मैथ में 230, तथा कॉमर्स में लगभग 310 के आसपास प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है । यह भी बताया कि पूरी प्रवेश प्रक्रिया में कोई भी है।समस्त छात्र-छात्राओं की सभी समस्याओं का उनके सामने निस्तारण किया गया ।

उन्होंने यह भी बताया कि छात्र छात्राओं के प्रवेश के लिए समितियां गठित की गई हैं  महाविद्यालय के प्राचार्य तथा संकाय के लोगों द्वारा उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि विद्यालय के कुछ एक छात्राओं का कहना था कि प्रवेश प्रक्रिया बदल दी गई है ,

लेकिन प्रवेश प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार और गलत हैं । स्नातक के प्रवेश प्रक्रिया में कोई भी बाधा नहीं है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel