
बाइक व साइकिल की टक्कर एक की मौत दो घायल।
बाइक व साइकिल की टक्कर एक की मौत दो घायल। उमेश दुबे (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर,भदोही । राष्ट्रीय राजमार्ग गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के लालानगर टोल प्लाजा के समीप बीते देर शाम बाइक व साइकिल सवार के बीच हुई टक्कर मे बाइकचालक व सवार तथा सायकिल सवार कुल तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये ।
बाइक व साइकिल की टक्कर एक की मौत दो घायल।
उमेश दुबे (रिपोर्टर )
ज्ञानपुर,भदोही ।
राष्ट्रीय राजमार्ग गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के लालानगर टोल प्लाजा के समीप बीते देर शाम बाइक व साइकिल सवार के बीच हुई टक्कर मे बाइकचालक व सवार तथा सायकिल सवार कुल तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये । घायल बाईक चालक व सायकिल सवार दोनों युवको को इलाज के उपरांत रेफर कर दिया गयाl जहां सायकिल चालक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नटवा निवासी 40 वर्षीय मानिक चन्द्र मंगलवार की रात गोपपुर स्थित कालीन कंपनी से काम कर घर जा रहे थेlरास्ते मे उनकी साइकिल मे तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे सायकिल सवार व बाइक सवार तीनों सड़क पर गिर जाने से गम्भीर से घायल हो गएl
घायलो को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज मे भर्ती कराया गया जहा इलाज के दौरान मानिक चन्द्र की मौत हो गईlअमवा निवासी गुड्डू व गोपपुर निवासी रमाशंकर को प्राथमिक उपचार के बाद अन्यत्र रेफर कर दिया गयाl मौके पर पहुचे प्रभारी निरीक्षक कृष्णानंद राय ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई करते हुए पीएम हाउस भेज दिया ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List