भदोही:युवा साहित्यकार व कवि शिवानंद चौबे को मिला सम्मान ।

भदोही:युवा साहित्यकार व कवि शिवानंद चौबे को मिला सम्मान । ए •के • फारूखी ( रिपोर्टर ) ज्ञानपुर,भदोही । जिले के केशव प्रसाद राल्ली स्नातकोत्तर महाविद्यालय औराई में महथुआ गांव के बी.एड के छात्र युवा साहित्यकार व कवि शिवानंद चौबे के आज पांच पुस्तकों और आठ सम्मान से सम्मानित किया गया है।उनके द्वारा रचित 1-भाव

भदोही:युवा साहित्यकार व कवि शिवानंद चौबे को मिला सम्मान ।

ए •के • फारूखी ( रिपोर्टर )


ज्ञानपुर,भदोही ।

जिले के केशव प्रसाद राल्ली स्नातकोत्तर महाविद्यालय औराई में महथुआ गांव के  बी.एड के छात्र युवा साहित्यकार व कवि शिवानंद चौबे के आज पांच पुस्तकों और आठ सम्मान से सम्मानित किया गया है।उनके द्वारा रचित 1-भाव सरिता (एकल काव्य संग्रह),

2-एक नई मधुशाला (भाग प्रथम साझा काव्य संग्रह), 3-एक नई मधुशाला (भाग द्वितीय साझा काव्य संग्रह) 4-नई काव्य धारा (साझा काव्य संग्रह) पांचवीं-हमारे अल्फाज (साझा काव्य संग्रह )व विभिन्न संस्थाओं द्वारा आठ सम्मानों में 1-विशिष्ट रचना सम्मान (साहित्य) 2–साहित्य प्रहरी सम्मान (साहित्य)

3-–दिल्ली साहित्य रत्न सम्मान(साहित्य) 4–रैदास सम्मान (साहित्य) 5- सरदार भगत सिंह काव्य लेखन सम्मान (साहित्य) 6 -त्रिलोचन सम्मान (साहित्य) सातवें -विनोबा भावे सम्मान (समाज) और आठवें
स्वामी विवेकानंद युवा सम्मान(युवा गतिविधि) विमोचन व काव्य गोष्ठी का आयोजन  श्री हनुमद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भक्ति आश्रम अर्जुन पट्टी, औराई में किया गया।

कार्यक्रम का सुभारम्भ पंडित सुशील कुमार चौबे द्वारा मां सरस्वती के पूजन , अर्चन, और मंत्रोच्चार द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बृजमोहन मिश्र (ब्लॉक प्रमुख औराई) ने युवा साहित्यकार शिवानंद चौबे को शुभकामना देते हुए कहा शिवानंद हमारे महाविद्यालय के गौरव हैं,

मैं माँ भगवती जगत जननी माँ जगदम्बा से इनके उज्ज्वल भविष्य, कालजयी कृतित्व,यशस्वी व्यक्तिव, सर्वदा मंगल की कामना करता हूं। पुस्तक पर प्रकाश डालते हुए युवा कवि ने कहा हिंदी दिवस पे रचना के माध्यम से कहा–
हिंदी हैं हम गर्व, हमें हैंअपनी मातृभाषा पे।।हिंदी तन मन हिंदी जीवन,हिन्दी की अभिलाषा पे।।


जी. आई. सी. के प्रवक्ता रामगोपाल त्रिपाठी ने शिवानंद चौबे के पुस्तक पर प्रकाश डालते हुए  कहा–शिवानंद की पुस्तकें मानवीय मूल्यों, सामाजिक संवेदनाओं,  सामाजिक कुरीतियों, प्रेम, कर्तव्य, प्रेरणात्मक, और समाज को जाग्रत करने वाली हैं।

इस अवसर देवेन्द्र दुबे को “शिक्षक शिरोमणि”,  डॉ. देवेश ओझा को “कोरोना वॉरियर्स”, और विकास तिवारी को संगीत साधक समान सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेन्द्र पाठक और मंच संचालन रामानंद चौबे  ने किया।

इस अवसर पर डॉ. आलोक त्रिपाठी, डॉ. कुलदीप पांडेय, सत्य प्रकाश चौबे, दूधनाथ दुबे,अमित कुमार दुबे, गया प्रसाद दुबे,आनंद प्रकाश दुबे, राकेश कुमार दुबे,रामचन्द्र मिश्र,विनय कुमार शुक्ल,मनोज दुबे, रतन दुबे, विवेकानंद, विश्वेश, वैभव,आकाश, इत्यादि रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel