पेड़ पर मिला फंदे से लटकता युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव

टांडा अम्बेडकरनगर। हंसवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महमूदपुर में एक 18 वर्षीय युवक की लाश गांव के बगल स्थित बाग में पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता हुआ मिला। परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार

टांडा अम्बेडकरनगर। हंसवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महमूदपुर में एक 18 वर्षीय युवक की लाश गांव के बगल स्थित बाग में पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता हुआ मिला। परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हंसवर थाना क्षेत्र अंतर्गत महमूदपुर गांव के 18 वर्षीय युवक अमरजीत उर्फ मोनू पुत्र महेंद्र प्रजापति की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के उत्तरी छोर स्थित बाग में पेड़ से लटकती हुई मिली। परिजनों ने बताया कि मोनू रात 10रू00 बजे खाना खाकर सो गया था सुबह 3रू00 बजे के आसपास चारपाई पर नही था।जिससे परिवारीजनों ने खोजबीन शुरू कर दी सुबह मृतक के पिता गांव के बंगल स्थित तालाब की तरफ शौच के लिए गया तब वह देखा कि मृतक का शव फंदे से पेड़ पर लटकता मिला । वह गांव के अन्य ग्रामीणों को बताया तथा ग्रामीणों ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजनों के सहयोग से शव को पेड़ से नीचे उतरवा लिया गया। मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक जांच पड़ताल करते हुए शव का पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि शव को देखने से कुछ विशेष प्रतीत नहीं हो रहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। युवक की हत्या की गई या उसने आत्महत्या किया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel