स्वच्छ जल की बर्बादी के साथ रोड भी हो रही खराब

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो बीघापुर-उन्नाव। बारा सगवर थाना क्षेत्र की ग्राम सभा गढ़ेवा में शिवगंज स्थित पानी की टंकी से जलापूर्ति होती है लेकिन गांव में जल आपूर्ति के लिए लगाए गए स्टैंड पोस्ट टोटी विहीन होने के चलते हजारों लीटर जल रोजाना बर्बाद हो रहा है वहीं सड़कों में जलभराव होने के कारण सड़क भी

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो बीघापुर-उन्नाव। बारा सगवर थाना क्षेत्र की ग्राम सभा गढ़ेवा में शिवगंज स्थित पानी की टंकी से जलापूर्ति होती है लेकिन गांव में जल आपूर्ति के लिए लगाए गए स्टैंड पोस्ट टोटी विहीन होने के चलते हजारों लीटर जल रोजाना बर्बाद हो रहा है वहीं सड़कों में जलभराव होने के कारण सड़क भी खराब हो रही हैं।ग्राम सभा गढ़ेवा में शिवगंज स्थित पानी की टंकी से जलापूर्ति होती है गांव में लगभग एक दर्जन स्टैंड पोस्ट के माध्यम से लोग घरों में जल भरते हैं लेकिन लगभग आधा दर्जन स्टैंड पोस्ट में टोटियां ना होने के चलते गांव के अंदर सड़कों में वह गांव के बाहर खरौली करमी मार्ग में पानी भरता रहता है

जिसके कारण सड़क पूरी तरह खराब हो गई है वहीं हजारों लीटर जल प्रतिदिन बर्बाद हो रहा है। समाजसेवी मोनू शुक्ला ने बताया कि जल बर्बादी को लेकर जल निगम व उपजिलाधिकारी से कई बार बात की लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई वहीं ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव भी जल बर्बाद हो रही समस्या से मुंह मोड़े हुए हैं। पूर्व प्रधान गढेवा का कहना है कि कई बार विभागीय लोगों को इसकी सूचना दी गई लेकिन लंबे अरसे से जल की बर्बादी हो रही है। प्रदीप शुक्ला ने बताया कि जहां जल संचय योजना के लिए सरकार करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है वहीं गढ़ेवा में पानी की बर्बादी आम बात हो गई है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel