
ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लगाया मनमानी करने का आरोप
On
ब्यूरो रिपोर्ट – विवेक पाण्डेयभीटी, अम्बेडकरनगर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा इटावा में लगभग 5 दर्जन से अधिक प्रधान की मनमानी से आक्रोशित ग्रामीणों ने भीटी एसडीएम को लिखित शिकायत पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान के द्वारा एक ही स्थान पर पंचायत भवन, आंगनवाड़ी केंद्र, सार्वजनिक शौचालय, खेल का मैदान,
ब्यूरो रिपोर्ट – विवेक पाण्डेय
भीटी, अम्बेडकरनगर।
स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा इटावा में लगभग 5 दर्जन से अधिक प्रधान की मनमानी से आक्रोशित ग्रामीणों ने भीटी एसडीएम को लिखित शिकायत पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान के द्वारा एक ही स्थान पर पंचायत भवन, आंगनवाड़ी केंद्र, सार्वजनिक शौचालय, खेल का मैदान, बारात घर का निर्माण अपने निजी हित के लिए कराया जा रहा है
जिसको रोकने के लिए ग्रामीणों ने भीटी एसडीएम को लिखित शिकायत पत्र देते हुए निर्माण कार्य को रोकने की मांग किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि बीते 11 अगस्त को भीटी एसडीएम को एक शिकायत पत्र देकर पंचायत भवन निर्माण कार्य को रोकने की मांग किया था। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी और ग्राम प्रधान के द्वारा उसी स्थान पर सार्वजनिक शौचालय आंगनबाड़ी केंद्र, खेल के मैदान बारात घर बनवाने के लिए जमीन अधिकृत कर लिया गया है।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान के घर से बिल्कुल सटा हुआ है और अपने निजी लाभ के लिए एक ही स्थान पर सभी सार्वजनिक संपत्तियों का निर्माण कराया जा रहा है और दूसरे मजरे के लोगों को इससे कोई लाभ नहीं मिलेगा। ग्राम प्रधान सार्वजनिक हित के लिए कोई कार्य नहीं कर रहे हैं। केवल अपने लिए हित के लिए ही सारे कार्यो का निर्माण एक ही स्थान पर कराया जा रहा है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

02 Apr 2023 14:04:37
नयी दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 3,824 नए मामले सामने आए, जो बीते...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2023 12:34:12
International: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत के लिए मंगलवार सुबह कीव के लिए...
Online Channel

Comment List