छुट्टा पशुओं को नहीं मिल रहा गौशाला में आश्रय

ठूठीबारी, महराजगंज। सरकार के तमाम कोशिशों के वावजूद भी गौवंश गौशाला की जगह सड़क पर भटक रहे हैं जिससे आए दिन अशहाय पशु दुर्घटना का शिकार व राहगीर भी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं जिससे राहगीरों को काफी दिक्कत व गौवंशो पर भी काफी दुर्घटना का असर देखने को मिल रहा है। एक तरफ

  • ठूठीबारी, महराजगंज। सरकार के तमाम कोशिशों के वावजूद भी गौवंश गौशाला की जगह सड़क पर भटक रहे हैं जिससे आए दिन अशहाय पशु दुर्घटना का शिकार व राहगीर भी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं जिससे राहगीरों को काफी दिक्कत व गौवंशो पर भी काफी दुर्घटना का असर देखने को मिल रहा है।
  • एक तरफ सरकार गौवंशो को गौशाला की राह दिखाने में लगी हुई है।
  • वहीं दूसरी तरफ गौवंशो को गौशाला के जगह सड़कों पर भटकना पड़ रहा है। आखिर अशहाय गौवंशो को इन राहों पर कबतक भटकना पड़ेगा यह एक यक्ष प्रश्न है। वहीं छुट्टा जानवरों को भटकने के कारण जानवर कूड़ा करकट में फेंके गए प्लास्टिक व अन्य उपयोगी चीजें खाकर प्राण त्याग रहे हैं। 
  • इन कारणों से पौस्टिक आहार सेवन करने मे अशहाय पशु दूर है। आखिर छुट्टा पशुओं को देख रेख व गौशाला की जगह सड़क पर क्यों भटकाया जा रहा है। वहीं आए दिन छुट्टा पशु भी दुर्घटना का शबब बने हुए हैं। आखिर सरकार इन छुट्टा पशुओं को सहारा कब देगी। जिससे इन छुट्टा पशुओं से निजात मिल सके।
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel