आसरा योजना से निर्मित भवनो का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुुमार ने आसरा योजना के अन्र्तगत नगर पंचायत मोहान में 1797.21 लाख से निर्मित 468 स्वीकृत भवनों स्थलीय निरीक्षण किया।प्रोजेक्ट मैनेजर कार्यदायी संस्था उप्र जल निगम केके पटेल तथा जिला नगरीय विकास अभिकरण ने जिलाधिकारी को बताया कि आसरा योजना के अन्र्तगत मेन गेट का निर्माण तकनीकी कारणोंवश विलम्बित

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुुमार ने आसरा योजना के अन्र्तगत नगर पंचायत मोहान में 1797.21 लाख से निर्मित 468 स्वीकृत भवनों स्थलीय निरीक्षण किया।
प्रोजेक्ट मैनेजर कार्यदायी संस्था उप्र जल निगम केके पटेल तथा जिला नगरीय विकास अभिकरण ने जिलाधिकारी को बताया कि आसरा योजना के अन्र्तगत मेन गेट का निर्माण तकनीकी कारणोंवश विलम्बित है क्योंकि आसरा योजना के सामने पूर्व में जो रास्ता चिन्हित किया गया था स्थानीय किसानों ने रास्ता देने से मना कर दिया है अन्य किसानों से वार्ता हुयी है कि जनहित में आसरा योजना के लिये रास्तेे भर की जगह दे दी जायेगी।

ताकि लाभार्थियों को आसरा योजना का लाभ तत्कालिक मिल सके। ओवरहेड टैंक के निर्माण के बारे में भी प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने आसरा योजना के अन्र्तगत बनाये गये आवासोें की गुणवत्ता एवं बनाये गये कमरों को बारीकी से देखा तथा उपस्थित परियोजना प्रबन्धक को निर्देश दिये कि आसरा योजना स्थल तक जाने वाले मार्ग को तत्काल बनवाये जाने की प्रक्रिया पूरी करें ताकि आसरा योजना के लाभार्थियों को समय से मकान मिल सके।

जिलाधिकारी ने आसरा निरीक्षण के पूर्व सरस्वती मेडिकल कालेज में चिकित्साधिकारियों के साथ कोविड.19 के तहत बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये। निरीक्षण के दौरान उप निदेशक सूचना डा0 मधु ताम्बे, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजदीप वर्मा आदि अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel