चौरी थाना अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने , बैंकों की सुरक्षा का लिया जायजा /

चौरी थाना अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने , बैंकों की सुरक्षा का लिया जायजा / संजय उपाध्याय (रिपोर्टर ) चौरी भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे चौरी थाना के थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के सभी बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण । ड्यूटी में लगे सिपाहियों को मुस्तैद रहने का सख्त निर्देश

चौरी थाना अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने , बैंकों की सुरक्षा का लिया जायजा /


संजय उपाध्याय (रिपोर्टर )


चौरी भदोही । 

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे  चौरी थाना  के थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के सभी बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का  किया  औचक निरीक्षण । ड्यूटी में लगे सिपाहियों को मुस्तैद रहने का सख्त निर्देश दिया।इस दौरान बिना किसी काम के बैंक के अंदर मौजूद लोगों को बाहर का रास्ता  भी दिखाया ।

चौरी थाना अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने , बैंकों की सुरक्षा का लिया जायजा /

थानाध्यक्ष  विजय प्रताप सिंह  ने   अपने मातहतों   के साथ      चौरी बाजार ,ममहर   ,कन्हिया फाटक स्थित एसबीआई, यूबीआई एवं गोमती ग्रामीण बैंक की शाखाओं में पहुंच कर सुरक्षा का जायजा लिया तथा लोगों को लाइन में दूरी बनाकर लेनदेन करने का निर्देश दिया ।

चौरी थाना अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने , बैंकों की सुरक्षा का लिया जायजा /

बताते चले की बैंक में भीड़ लगाए लोग अचानक पुलिस को आया देख लाइन में खड़े हो गए। वहीं बिना काम के बैंक में मौजूद लोगों को थाना अध्यक्ष  ने पूछतांछ के बाद बाहर का रास्ता दिखाया। संदिग्ध रूप से बैंक में मौजूद लोगों की पुलिस ने तलाशी ली।

चौरी थाना अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने , बैंकों की सुरक्षा का लिया जायजा /

वही  थानाध्यक्ष ने सिपाहियों को निर्देश दिया गया कि बैंक के सामने बिना नंबर की मोटरसाइकिल या बिना लॉक की हुई मोटरसाइकिल मिले तो उसे तत्काल कब्जे में ले लिया जाए। इसके बाद  थाना अध्यक्ष  ने  सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैंकों के शाखा प्रबंधकों से  भी बात की।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel