.jpg)
फिर जिलाधिकारी कार्यालय फरियाद लेकर पहुंची दबंगो से पीड़ित बेवा
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। दबंगो द्वारा लेखपाल की मिलीभगत से बेवा के मकान व दुकान पर कब्जा करने के किये जा रहे षड़यन्त्र से पीड़ित वृद्धा ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर गुहार लगायी। महिला फरियादी गेट पर साहब का इन्तजार कर रही थी। इसी बीच जिलाधिकारी बाहर निकले। पीडिता ने फरियाद लगायी तो जिलाधिकारी ने
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। दबंगो द्वारा लेखपाल की मिलीभगत से बेवा के मकान व दुकान पर कब्जा करने के किये जा रहे षड़यन्त्र से पीड़ित वृद्धा ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर गुहार लगायी। महिला फरियादी गेट पर साहब का इन्तजार कर रही थी। इसी बीच जिलाधिकारी बाहर निकले। पीडिता ने फरियाद लगायी तो जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम को जांच सौंपी है।
जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची तहसील बीघापुर के ग्राम धानीखेड़ा निवासी मिथलेश गुप्ता पत्नी स्वर्गीय रावेन्द्र गुप्ता ने बताया
-
फिर जिलाधिकारी कार्यालय फरियाद लेकर पहुंची दबंगो से पीड़ित बेवा
लेखपाल की संदिग्ध भूमिका पर डीएम ने एसडीएम को दिये जांच के निर्देश
कि गांव के निवासी अरविन्द कुमार उर्फ गुड्डन, लालजी, दीपक कुमार पुत्रगण स्वर्गीय रमेश कुमार ने उसके मकान में एक दुकान किराये पर ले रखी है जो अब पूरे मकान पर कब्जा करना चाहते हैं और अपनी इस योजना को साकार रूप देने के लिए क्षेत्रीय लेखपाल को भी अपने पक्ष में कर लिया है। यही नहीं क्षेत्रीय लेखपाल ने लाकडाउन के दौरान आकर महिला से पचास हजार की मांग की और रूपये न देने पर घर गिराने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि उसने 7 सितम्बर को भी प्रार्थनापत्र दिया था जिसकी जानकारी होने पर आरोपी उसे व परिवार को लगातार जान-माल की धमकी दे रहे हैं।
पीड़िता जिस समय अपनी फरियाद लेकर जिलाधिकारी गेट पर खड़ी थी उसी समय जिलाधिकारी अपने कक्ष से निकलकर जा रहे थे जिसपर पीड़िता ने उनसे फरियाद लगायी तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण एसडीएम को जांच के लिए सौंप दिया। उधर लेखपाल का कहना है कि महिला के पति ने आरोपी पक्ष को बैनामा किया है। जबकि महिला ऐसे किसी बैनामे से इन्कार कर रही है और विवादित मकान व दुकान को पट्टे की भूमि पर बना होना बता रही है। फिलहाल एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List