स्वतंत्र प्रभात आज की टॉप 6 ख़बरें दुर्घटना में घायल की उपचार के दौरान मौत

पल्स आक्सीमीटर व थर्मामीटर खरीद पर मूल्य से अधिक हो रही वसूली स्वतंत्र प्रभात मोहम्मद इदरीस बीघापुर-उन्नाव। बीघापुर विकासखंड की ग्राम पंचायतों में पल्स आक्सीमीटर व इंफ्रारेड थर्मामीटर की खरीद अधिक मूल्य पर की जा रही है जहां ग्राम प्रधान प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदार बता रहे हैं वहीं पंचायत सचिव कुछ भी बोलने से कतरा

पल्स आक्सीमीटर व थर्मामीटर खरीद पर मूल्य से अधिक हो रही वसूली

स्वतंत्र प्रभात मोहम्मद इदरीस बीघापुर-उन्नाव। बीघापुर विकासखंड की ग्राम पंचायतों में पल्स आक्सीमीटर व इंफ्रारेड थर्मामीटर की खरीद अधिक मूल्य पर की जा रही है जहां ग्राम प्रधान प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदार बता रहे हैं वहीं पंचायत सचिव कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।
पाही ग्राम पंचायत प्रधान राजकिशोर की अगर मानी जाय तो बीघापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी भी आशा बहुवों से अनटाइड फंड की धनराशि से ही सामग्री खरीदने के लिए 5000 रुपये की धनराशि की माँग कर रहे है। कोरोना जाँच के लिए सरकार के निर्देशों के तहत 2800 रुपये कीमत के पल्स आक्सीमीटर व थर्मामीटर खरीदने के निर्देश हुए थे जिसके तहत बीघापुुुर विकास खंड की ग्राम सभाओं में निर्धारित अट्ठाइस सौ रुपए मूल्य से ज्यादा चार फर्मो से 8900 रुपये में कोरोना किट्स खरीदे गए इस खरीद में डोंगल सिस्टम से भुगतान भी किए जा रहेे हैं। विकासखण्ड के जिम्मेदार अधिकारी इससे अनभिज्ञता जताते हुए इस खरीद की जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों व ग्राम विकास अधिकारी के ऊपर डाल अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।

रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, अनुमति नहीं
कोरोना के कारण 45 साल पुरानी रामलीला पर संकट के बादल

स्वतंत्र प्रभात रामजी तिवारी शुक्लागंज-उन्नाव। श्री सार्वजनिक रामलीला समिति गंगाघाट शुक्लागंज का इस वर्ष 45वां आयोजन होना है। लेकिन कोरोना के कारण रामलीला की मंचन पर संकट के बादल छाए हुये हैं। जिसे देखते हुये बुधवार को रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर रामलीला का मंचन कराने की अनुमति मांगी। शुक्लागंज में कोरोना के मरीज अधिक होने के कारण डीएम ने मंचन न करने को कहा है।
श्री सार्वजनिक रामलीला काफी पुरानी है, इस बार रामलीला का 45वां आयोजन होना है। कोरोना संक्रमण के चलते आयोजक अभी तय नहीं कर पा रहे हैं कि रामलीला का मंचन कैसे कराया जायेगा। क्योंकि मंचन पंद्रह अक्तूबर से शुरू होना है। जिसे देखते हुये बुधवार को रामलीला समिति के संयोजक वीरेन्द्र शुक्ला, प्रबंधक कल्लू सिंह, अध्यक्ष कमल वर्मा, कोषाध्यक्ष प्रदीप शुक्ला, नीलकमल दीक्षित आदि समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार को रामलीला का आयोजन कराने के लिये ज्ञापन सौंपा। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि शुक्लागंज क्षेत्र में अभी तक पांच सैकड़ा से अधिक कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। ऐसे में शुक्लागंज में रामलीला का मंचन होने से संक्रमण तेजी से फैलेेगा। वहीं अनलाॅक 5 की गाइड लाइन के अनुसार निर्णय लिया जायेगा। डीएम ने आयोजकों से सहयोग की अपेक्षा भी की है। वहीं समिति के पदाधिकारियांे ने बताया कि अनलाॅक 4 में सौ लोगों को कार्यक्रम करने की अनुमति शासन ने दी है। ऐसे में रामलीला का आयोजन कराया जा सकता है।

दुर्घटना में घायल की उपचार के दौरान मौत

स्वतंत्र प्रभात रामजी तिवारी उन्नाव। गत 7 सितम्बर को पुरवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हबूसा के निकट स्थित ईट-भठ्ठे के पास दो मोटरसाइकिलो की आमने-सामने हुई भिड़न्त में हबूसा निवासी राकेश 40 पुत्र विशेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिए लखनऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आज उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। मौत से घर में कोहराम मचा है।

जिला कारागार में 26 संक्रमित मिलने से हड़कम्प

स्वतंत्र प्रभात मोहम्मद आमिर उन्नाव। जिला कारागार में हुए एंटीजन टेस्ट में आज 26 कैदी संक्रमित पाये गये जिससे जेल में हड़कम्प मच गया। कैदियो में दहशत फैली है। कैदियो के परिजन सुरक्षा को लेकर चिन्तित दिख रहे हैं। जनपद में आज कुल 1494 टेस्ट किए गए जिसमें एंटीजन से 1177, जिला अस्पताल ट्रूनाट से 15 जांचे हुई एवं आरटीपीसीआर के 302 सैम्पल एसजी पीजीआई लखनऊ जांच हेतु भेजे गये। अब तक कुल 79760 सैंपल टेस्ट किए गए। आज जनपद में कुल 79 पॉजिटिव केस मिले जिसमें एंटीजन जांच में 73, जिला अस्पताल ट्रू-नाट से 3, एवं अन्य लैब से 3 पॉजिटिव पाए गए। एंटीजन जांच में ब्लॉक बिछिया 2, नवाबगंज 1, मियागंज 4, औरास 1, बांगरमऊ 11, गंजमुरादाबाद 3, शुक्लागंज 8, शहर उन्नाव के पुरानी बाजार 4, काशीराम कालोनी 7, जिला अस्पताल 6, जिला कारागार से 26 पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों को कोबिड अस्पताल में भर्ती एवं होम आइसोलेशन कराया गया। जनपद में इस समय कुल सक्रिय केस 586 हैं। आज 24 व्यक्ति स्वस्थ हुए जिसमें कोबिड हॉस्पिटल औरास से 5, बिछिया से 2, श्रीराम मूर्ति स्मारक चिकित्सालय से 1 एवं होम आइसोलेशन से 16 स्वस्थ हुए। अब तक कुल 1979 व्यक्ति स्वस्थ हुए। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय द्वारा दी गयी है।

स्वाट टीम व कोतवाली पुलिस ने पकड़ा जुआड़खाना, 1.15 लाख समेत 14 गिरफ्तार
सीमा क्षेत्र का लाभ उठाकर सफलता का श्रेय ले गयी अजगैन पुलिस

स्वतंत्र प्रभात आमिर ख़ान उन्नाव। सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम को आज उस समय बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर पहुंची टीमो ने एक बड़े जुआड़खाने का भंड़ाफोड़ करते हुए फड़ से एक लाख 15 हजार रूपये बरामद किये लेकिन बाद में उपजे सीमा विवाद के चलते सफलता का सारा श्रेय अजगैन कोतवाली पुलिस ले गयी और स्वाट टीम व सदर कोतवाली पुलिस हाथ मलती रह गयी। वहीं सूत्रो की माने तो अजगैन पुलिस ने पकड़े गये सभी जुआड़ियो को बाइज्जत बरी कर दिया है।
बुधवार को स्वाट टीम को जानकारी की बशीरतगंज में एक बडा जुआड़खाना संचालित है। जिसपर उसने सदर कोतवाली पुलिस को सूचना दी और दोनो टीमो ने क्षेत्राधिकारी सदर से अनुमति प्राप्त करके मुखबिर की निशानदेही पर बशीरतगंज में छापा मारा तो सूचना सही निकली और मौके से करीब 14 जुआड़ी तथा एक लाख 15 हजार रूपये बरामद हुए। जिसपर दोनो टीमे पकड़े गये जुआड़ियो व बरामद माल को दहीचैकी ले आयीं लेकिन इसी बीच मामले की जानकारी अजगैन कोतवाली पुलिस को हो गयी तो वहां हड़कम्प मच गया। अपने कोतवाली क्षेत्र से दूसरे कोतवाली क्षेत्र की पुलिस द्वारा जुआड़खाना पकड़ा जाना अजगैन पुलिस को रास नहीं आया जिन्होंने मामला अपने सीमा क्षेत्र का बताया। विवाद उच्चाधिकारियों तक पहुंचा। जिसके बाद पकड़े गये जुआड़ी व बरामद रूपया अजगैन कोतवाली पुलिस लेकर चली गयी और स्वाट टीम व सदर कोतवाली पुलिस हाथ मलती रह गयी। पकड़े गये जुआड़ियों में रामनाथ पुत्र गजराज, रमेश पुत्र स्व0शिवनारायण, वीरेन्द्र पुत्र कमलेश, सुनील पुत्र श्रीकृष्ण बशीरतगंज अजगैन, सुशील पुत्र मनारे निवासी दुर्जनखेड़ा, शिवराम पुत्र शिवनारायण निवासी ओरहर, दीपक पुत्र जगन्नाथ टीकरगढ़ी, औसान पुत्र ठाकुरदीन निवासी रायपुर अचलगंज, वेदांश पुत्र अमर सिंह निवासी कब्बाखेड़ा शहर उन्नाव, रामलखन पुत्र धनीराम बशीरतगंज, राजेन्द्र पुत्र रामबहादुर निवासी शुक्लागंज, विका पुत्र स्व0रामगुलाम बशीरतगंज, अमित कुमार पुत्र गोकुल प्रसाद निवासी मौहारी बाग, अशोक कुमार पुत्र स्व0श्याम सुन्दर निवासी रायपुर अचलगंज बताये जाते हैं।

मवेशी चराने गये युवक का तालाब में मिला शव

स्वतंत्र प्रभात आसिम अली उन्नाव। आसीवन थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक मवेशी चराने गया था। देरशाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो खोजबीन की गयी तो तालाब में उसका शव पडा हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। परिजनों ने किसी के विरूद्ध तहरीर नहीं दी है।
कस्बा मियागंज के मोहल्ला बब्लू टोला चमरौधा निवासी पुष्पेंद्र 18 पुत्र अशोक बुधवार को मवेशी चराने गया था। शाम को मवेशी वापस आ गए जब काफी समय गुजर गया खोजबीन की गयी तो पडोस में ही स्थित गहरे तालाब में उसका शव पडा हुआ देख ग्रामीणों एकत्र हुए। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक दूसरे नंबर का था उससे बङा भाई जितेंद्र छोटा आयूष बहन खुशबू है। पिता मजदूरी करता है मां कुसमा पुत्र की मौत से बेसुध हो गई।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel