
भदोही में बूचड़खाना संचालन को लेकर चला छुरी चापड , दो घायल एक गम्भीर ।
भदोही में बूचड़खाना संचालन को लेकर चला छुरी चापड , दो घायल एक गम्भीर । उमेश दुबे (रिपोर्टर ) भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे भदोही कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कजियाना में अवैध बूचड़खाना को लेकर चला छुरी चापड । बताते चले की बीते कुछ दिन पहले लाकडाउन के दौरान इसी क्षेत्र मे नगर
भदोही में बूचड़खाना संचालन को लेकर चला छुरी चापड , दो घायल एक गम्भीर ।
उमेश दुबे (रिपोर्टर )
भदोही ।
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे भदोही कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कजियाना में अवैध बूचड़खाना को लेकर चला छुरी चापड ।
बताते चले की बीते कुछ दिन पहले लाकडाउन के दौरान इसी क्षेत्र मे नगर पालिका के सफाईकर्मियों पर यही लोग जानलेवा हमला किये थे ।
और आज सुबह तड़के ही अवैध बूचड़खाना संचालन को लेकर के ये दोनो आरोपिय आपस में ही भिड़ं गये । इस दौरान दोनों पक्षों से जमकर पथराव हुआ। वहीं धारदार हथियार भी चले जिससे हमले से दो लोग घायल हो गए। इसमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
वही राजकीय अस्पताल एमबीएस में प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना से मोहल्ले में अफरा- तफरी मची रही। सूचना पर जब तक पुलिस पहुंचती तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के मुताबिक अवैध मांस बिक्री को लेकर दो पक्षो में पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था।

गुरुवार को सुबह पहले दोनों पक्ष की महिलाओं के बीच कहा सुनी हुई। देखते ही देखते दोनों पक्षो के पुरुष एक दूसरे से भिड़ गए। दोनों ओर से लाठी डंडे, ईंट, पत्थर चलने लगे। इस बीच अकरम कुरैशी नामक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। जिससे वह घायल हो गया।
जबकि तौसीफ कुरैशी नामक युवक के सिर में भी हल्की चोट आयी है। आनन फानन में दोनों को लेकर लोग अस्पताल पहुंचे। महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल में उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायल एक युवक को वाराणसी रेफर कर दिया गया।
इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ 307, 324, 504, 506 जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी कोतवाल संतोष राय ने बताया कि नेहाल कुरैशी, इरफान कुरैशी व अफसर कुरैशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हमलावर फरार हैं। तीनों की तलाश जारी है। जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List