शीघ्र बनकर तैयार होगा सांगीपुर मे दो सौ बीस विद्युत उपकेन्द्र- प्रमोद तिवारी

प्रतापगढ़। सांगीपुर मे निर्माणाधीन दो सौ बीस केवीए विद्युत उपगृह के शीघ्र जनता को समर्पित होने का मार्ग अब प्रशस्त हो उठा है। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से निर्माणाधीन विद्युत उपगृह के लिए शासन ने शेष संपूर्ण धनराशि एक सौ चौरान्वे करोड़ बानवे लाख रूपये अवमुक्त कर दिया है। धनराशि अवमुक्त होने के

प्रतापगढ़। सांगीपुर मे निर्माणाधीन दो सौ बीस केवीए विद्युत उपगृह के शीघ्र जनता को समर्पित होने का मार्ग अब प्रशस्त हो उठा है। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से निर्माणाधीन विद्युत उपगृह के लिए शासन ने शेष संपूर्ण धनराशि एक सौ चौरान्वे करोड़ बानवे लाख रूपये अवमुक्त कर दिया है। धनराशि अवमुक्त होने के बाद मंगलवार की देर शाम रामपुरखास के दौरे पर आये पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने सोशल डिस्टेसिंग के तहत निर्माणाधीन दो सौ बीस विद्युत उपगृह के निर्माण कार्यो की प्रगति का जायजा लिया। इसके तहत उन्होने पारेषण उपकेन्द्र से सुल्तानपुर-सांगीपुर तथा सांगीपुर-कुण्डा व सांगीपुर-लालगंज की लाइनों के निर्माण कार्य का जायजा लिया। वहीं उपकेन्द्र पर केबल बिछाने तथा अन्य अवशेष कार्यो की प्रगति कार्यदायी संस्था से तेज किये जाने को कहा। श्री तिवारी ने विभागीय अफसरो तथा कार्यदायी संस्था से इस जनोपयोगी विद्युत वृहद परियोजना को समयबद्ध पूर्ण करते हुए निर्माण कार्यो मे गुणवत्ता बरते जाने को कहा। उन्होनें विधायक मोना के विद्युत परियोजना के लिए अवशेष एकमुश्त धनराशि अवमुक्त कराए जाने के प्रयासो की सराहना करते हुए कहा कि यह विद्युत परियोजना रामपुरखास को विद्युत आपूर्ति के क्षेत्र मे आत्मनिर्भरता देते हुए जरूरतमंद अन्य क्षेत्रों व जिलो को भी संतृप्त करने मे महत्वपूर्ण साबित हो सकेगा। निर्माणाधीन स्थल पर मौजूद प्रधानों तथा क्षेत्रीय लोगों ने भी विद्युत उपकेन्द्र के निर्माण कार्य के पूर्ण होने को लेकर विधायक मोना के द्वारा किये गये प्रयास पर प्रमोद तिवारी से मिलकर खुशी जताई। इसके पहले प्रमोद तिवारी ने बाबा घुइसरनाथ धाम मे दर्शन पूजन कर यहां पर्यटन विभाग द्वारा जारी योजनाओं की भी प्रगति का जायजा लिया। श्री तिवारी ने लालगंज के बेलहा गांव पहुंचकर हाल ही मे शिक्षक संजय सिंह की आकस्मिक मौत पर परिजनों से मिलकर संवेदना जतायी। गांव मे प्रधान विजय प्रताप सिंह के दामाद धीरज सिंह के भी असमय निधन पर श्री तिवारी ने परिजनों को ढांढस बंधाया। वहीं क्षेत्र के सांगीपुर, अठेहा, मंगापुर मे लोगों से मिलकर कोरोना महामारी को लेकर सतर्कता बरतें जाने के सुझाव भी दिये। भ्रमण के दौरान पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने जरूरतमंदो को मास्क भी बांटे। इस मौके पर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, सुधाकर पाण्डेय, आशीष उपाध्याय, पवन शुक्ल, रामबोध शुक्ल, दृगपाल यादव, डा. अमिताभ शुक्ल, अरविंद मिश्र, भूपेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, अजीत सिंह, अवधेश सिंह, प्रदीप मिश्र, रामकृपाल पासी, पप्पू तिवारी, छोटे लाल सरोज, त्रिभु तिवारी, अम्बुज मिश्र, राजू मिश्र, ओम पाण्डेय आदि रहे।Attachments area

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel