
प्रयागराज मंडल में सिगनलिंग सिस्टम आधुनिकीकरण की राह पर
प्रयागराज मंडल में सिगनलिंग सिस्टम आधुनिकीकरण की राह पर। स्वतंत्र प्रभात प्रयागराज रेल परिचालन में समय की पाबंदी और सुरक्षा दोनों को मजबूत करने के लिए, सिगनल और दूरसंचार विभाग द्वारा सिगनलिंग प्रणाली में लगातार सुधार किया जा रहा है। सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग द्वारा प्रयागराज मंडल कि सभी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में
प्रयागराज मंडल में सिगनलिंग सिस्टम आधुनिकीकरण की राह पर।
स्वतंत्र प्रभात
प्रयागराज
रेल परिचालन में समय की पाबंदी और सुरक्षा दोनों को मजबूत करने के लिए, सिगनल और दूरसंचार विभाग द्वारा सिगनलिंग प्रणाली में लगातार सुधार किया जा रहा है।
सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग द्वारा प्रयागराज मंडल कि सभी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में लगातार इजाफा किया जा रहा है। फफूंद स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए कोच गाइडेंस डिस्पले बॉर्ड लगाए गए हैं। अब इस स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने वाले यात्री प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आने से पहले ही अपने आरक्षित बोगी के स्थान की जानकारी डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे। इस तरह ट्रेन आने प्लेटफार्म पर यात्रियों द्वारा अपने आरक्षित बोगी तक जाने के दौरान होने वाली अफ़रा- तफरी से निजात मिलेगी।
प्रयागराज मंडल में यात्रियों की सुविधाओं में ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले बोर्ड के साथ एनटीईएस एकीकरण वाले प्रयागराज, मानिकपुर, कानपुर, खुर्जा, फतेहपुर, मिर्ज़ापुर, विंध्याचल, भरवारी, फ़िरोज़ाबाद, सिराथू , नैनी , अलीगढ, इटावा, सूबेदारगंज, चुनार, फफूँद, एवं प्रयागराज छिवकी सहित कुल 17स्टेशनों के ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले बोर्ड को नेशनल ट्रेन इन्क्वाइरी सिस्टम से जोड़ दिया गया है, अब ट्रेनों के आगमन प्रस्थान की जानकारी आटोमेटिक अपडेट होती रहेगी तथा यात्रियों को ट्रेन के आगमन प्रस्थान की जानकारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा l
प्रयागराज मानिकपुर खंड में लिंक जंक्शन यह सिस्टम ऑटो-रीसेट सुविधा से लैस है। इसे मैन्युअल रूप से रीसेट भी किया जा सकता है।
प्रयागराज से दयाशंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List