लोधन हार वासियों ने कच्चे दलदल भरे मार्ग से त्रस्त आकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

स्वतंत्र प्रभात मोहम्मद इदरीस उन्नाव शहर की जनता आजादी से लेकर अब तक कच्चे मार्गो से आवागमन कर रही हैं जिससे यहां के नगरवासी त्रस्त होकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और आश्वासन भी दिया जल्द ही समस्या का निस्तारण किया जाएगा। आपको बताते चलें वार्ड नंबर 25 लोधन हार जो यह मोहल्ला शहर दरोगा

स्वतंत्र प्रभात मोहम्मद इदरीस उन्नाव शहर की जनता आजादी से लेकर अब तक कच्चे मार्गो से आवागमन कर रही हैं जिससे यहां के नगरवासी त्रस्त होकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और आश्वासन भी दिया जल्द ही समस्या का निस्तारण किया जाएगा। आपको बताते चलें वार्ड नंबर 25 लोधन हार जो यह मोहल्ला शहर दरोगा बाग के बगल में है यहां से रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए लगभग 1:30 किलोमीटर का रास्ता है और तहसील पहुंचने के लिए 2 किलोमीटर का रास्ता कचहरी पहुंचने के लिए भी 2 किलोमीटर का रास्ता और यह लोधन हार का मार्ग कल्याणी मार्ग चौराहा से लेकर चांदमारी काशीराम रोड में संपर्क है

यह मान के चलो लोधन हर वासियों को इस मार्ग से प्रतिदिन तहसील कचहरी रेलवे स्टेशन और भी अन्य जगह जाने के लिए एक ही मात्र यह मार्ग ही है और इसी मार्ग से प्रतिदिन घुटनों के बराबर दलदल मंझा कर आवागमन करते हैं यहां के नगरवासी लेकिन अभी तक यहां के जिम्मेदारो ने सुध नहीं ली यहां के नगर वासियों का कहना है यहां के जनप्रतिनिधि इलेक्शन के वक्त आते हैं और बड़े-बड़े वादा करके चले जाते हैं लेकिन उन सब के वादे खोखले नजर आ रहे हैं यह हजारों की तादाद वाला मोहल्ला और यहां के विद्यार्थी भी इस दलदल भरे मार्गो से प्रतिदिन आवागमन करते हैंऔर विद्यार्थी बच्चे बूढ़े इस मार्ग पर फिसल फिसल कर गिरते हैं

और चोटिल हो जाते हैं और इस मार्ग और इस मोहल्ले में स्ट्रीट लाइटों की भी व्यवस्था नहीं की गई है और यहां के नगर वासियों का यह भी कहना है कई बार जिलाधिकारी महोदय और नगर पालिका में शिकायत पत्र भी दिया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। और बगल में ही आयशा मस्जिद चांदमारी की नई बस्ती भी है इस बस्ती में लोग सात आठ वर्षो से रह रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा नगर पालिका द्वारा कोई भी मूलभूत सुविधा पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं कराई गई है यहां के मार्ग कच्चे हैं और सड़कों पर स्ट्रीट लाइट भी नहीं है और घरों का गंदा पानी भरने के लिए नालियां भी नहीं बनाई गई हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel