ट्रक के चपेट में सायकिल सवार अज्ञात की दर्दनाक मौत ।

ट्रक के चपेट में सायकिल सवार अज्ञात की दर्दनाक मौत । ए •के• फारूखी (रिपोर्टर ) गोपीगंज,भदोही:- नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग वाराणसी-इलाहाबाद के मध्य गोपीगंज बाजार के पेट्रोल पंप-मिर्जापुर मोड़ के बीच बुधवार को तेज गति से जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने चालक की लापरवाही से सड़क से घर की तरफ जा रहे साइकिल सवार

ट्रक के चपेट में सायकिल सवार अज्ञात की दर्दनाक मौत ।

ए •के• फारूखी (रिपोर्टर )

गोपीगंज,भदोही:-

नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग वाराणसी-इलाहाबाद के मध्य गोपीगंज बाजार के पेट्रोल पंप-मिर्जापुर मोड़ के बीच बुधवार को तेज गति से जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने चालक की लापरवाही से सड़क से घर की तरफ जा रहे साइकिल सवार युवक को कुचल दिया। जिसके चलते घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई।

लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सायकिल से छिटककर दूर जा गिरे मृत युवक के क्षत-विक्षत शव को थाने लेकर आई। इसके बाद पुलिस मृतक अज्ञात युवक के बारे में तफ्सीश कर रही है। तत्पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जायेगा ।

ट्रक के चपेट में सायकिल सवार अज्ञात की दर्दनाक मौत ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को शाम 5:00 बजे नगर में किसी कार्यवश आया 30 वर्षीय अज्ञात युवक राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए सायकिल से अपने घर जा रहा था। मिर्जापुर तिराहे के करीब युवक साइकिल पर सवार होकर पहुंच ही रहा था कि तभी तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने युवक को सीधी टक्कर मारते हुए कुचल दिया।

इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक मौके से फरार हो गया।घटनास्थल पर मौजूद लोगों की सूचना पर थानाध्यक्ष कृष्णानंद राय व चौकी प्रभारी दया शंकर ओझा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचें और शव को वहां से हटाकर थाने पर ले आए। युवक की मौत की सूचना मिलते घटना स्थल पर दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel