
मारपीट के मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
ब्यूरो रिपोर्ट – विवेक पाण्डेयभीटी, अम्बेडकरनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम मदारभारी गाँव में अपनी दीवार की ईट निकाल रहे एक परिवार के लोगों का विरोध करते हुए दबंगों ने जमकर ेपीटा था। घटना के संबंध में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। थाना क्षेत्र के ग्राम मदारभारी निवासी अनिल कुमार पुत्र काशीराम ने
ब्यूरो रिपोर्ट – विवेक पाण्डेय
भीटी, अम्बेडकरनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम मदारभारी गाँव में अपनी दीवार की ईट निकाल रहे एक परिवार के लोगों का विरोध करते हुए दबंगों ने जमकर ेपीटा था। घटना के संबंध में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। थाना क्षेत्र के ग्राम मदारभारी निवासी अनिल कुमार पुत्र काशीराम ने पुलिस को 4 दिन पहले दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि सुबह जब वह अपनी पुरानी दीवार का ईट परिवार के साथ निकाल रहा था, तभी गांव के निवासी सुरेंद्र, अभय राज, फूल पता, सुशीला, माला, कपिल, आदि ने लाठी डंडे कुल्हाड़ी तथा धारदार हथियार से जान से मार देने के लिए टूट पड़े, जिसके कारण अनिल के बाएं हाथ का पंजा फट गया। वही काशीराम का सर फट गया, सुरेंद्र ने यशोदा के सर पर प्रहार कर दिया बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी गुहार लगाए जाने पर जाने पर दौड़े ग्रामीणों के आ जाने से हमलावर फरार हो गए। थाना अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया तथा दबंगों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 147 139 323 324 308 504 तथा 452 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है अभियुक्तो की तलाश कर रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List