
फैक्ट्री के संचालक वर्करों के साथ कर रही है नाइंसाफी-वर्कर आत्मदाह करने के लिए मजबूर
स्वतंत्र प्रभात मोहम्मद इदरीस उन्नाव खबरों में हम बात करते हैं बहुचर्चित उन्नाव की जो आए दिन सुर्खियों में छाया रहता है इस वैश्विक महामारी के चलते हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री गरीब तबके के व्यक्तियों को रोजगार मुहैया करा रही है लेकिन वहीं पर एक ऐसा मामला उन्नाव से आ रहा है जहां पर मिर्जा
स्वतंत्र प्रभात मोहम्मद इदरीस उन्नाव खबरों में हम बात करते हैं बहुचर्चित उन्नाव की जो आए दिन सुर्खियों में छाया रहता है इस वैश्विक महामारी के चलते हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री गरीब तबके के व्यक्तियों को रोजगार मुहैया करा रही है लेकिन वहीं पर एक ऐसा मामला उन्नाव से आ रहा है जहां पर मिर्जा फाइंन फैक्ट्री में जो वर्कर पहले से काम कर रहे थे उन वर्करों को फैक्ट्री संचालक द्वारा नोएडा में शिफ्ट कर दिया गया था और उन वर्करों को जो सैलरी उन्नाव में दी जा रही थी वही सैलरी नोएडा में भी दे रहे थे लेकिन उन वर्करों की सैलरी जो नोएडा में दी जा रही थी उस सैलरी से उन वर्करों का गुजारा नहीं हो पा रहा था।
-
फैक्ट्री के संचालक वर्करों के साथ कर रही है नाइंसाफी-वर्कर आत्मदाह करने के लिए मजबूर
जिससे वर्कर त्रस्त होकर नोएडा से पुन: उन्नाव वापस आ गए जहां पर वह मिर्जा फाइंड फैक्ट्री में काम करते थे लेकिन फैक्ट्री संचालक और मैनेजर की सांठगांठ से वर्करों को फैक्ट्री में काम नहीं दिया जा रहा है जबकि लेबर परमानेंट है और फैक्ट्री में लगातार काम करते आ रहे हैं बड़ी बात तो यह है फैक्ट्री के अंदर बराबर काम पूर्ण रूप अवैध तरीके से चल रहा है और परमानेंट वर्करों को बताया जा रहा है कि काम नहीं हो रहा है अब वर्कर पूरी तरह से मायूस और त्रस्त हो चुके हैं
अगर ऐसी दशा में फैक्ट्री के संचालक और मैनेजर वर्करों का साथ नहीं दिया तो वर्कर कहां जाएं किस का दामन पकड़े गे त्रस्त वर्करो का कहना है अगर हमें फैक्ट्री में काम नहीं दिया गया तो हम आत्मदाह करने के लिए मजबूर हो जाएंगे और इसका जिम्मेदार मिर्जा फाइंन फैक्ट्री के संचालक और मैनेजर होंगे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List