जिले में कोविड कन्ट्रोल रुम व कार्यालयों में हेल्थडेस्क स्थापित- जिलाधिकारी ।

जिले में कोविड कन्ट्रोल रुम व कार्यालयों में हेल्थडेस्क स्थापित- जिलाधिकारी । ए• के• फारूखी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर, भदोही। जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण से बचाव रोकथाम हेतु पूरा देश अनलॉकडाउन है। शासन की मंशानुसार जनपद मे अनलाकडाउन-03 का पालन कराया जा रहा है। जनपद

जिले में कोविड कन्ट्रोल रुम व कार्यालयों में हेल्थडेस्क स्थापित- जिलाधिकारी ।

ए• के• फारूखी (रिपोर्टर )

ज्ञानपुर, भदोही।

जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण से बचाव रोकथाम हेतु पूरा देश अनलॉकडाउन है। शासन की मंशानुसार जनपद मे अनलाकडाउन-03 का पालन कराया जा रहा है। जनपद मे कोरोना पाॅजिटिव ’76’ क्षेत्र को हाट स्पाट तथा ’258’ पाजिटिव क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन बनाया गया है।

बालीपुर, आलमपुर, सोनखरी, नटवा, बेरवा पहाडपुर, दानूपट्टी, परसीपुरव, कजियाना को कैंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था, 14 दिवस की अवधि पूर्ण होनेपर पश्चात् कोई नया केस नही आने के कारण कैंटेनमैंट जोन की कार्यवाही समाप्त की जाती है। नया नया पाॅजिटीव केस मिलने पर पुनः कैटेनमेंट जोन की कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी कार्यालयों में हेल्पडेस्क स्थापित किया गया। जनपद में कन्ट्रोल रूम नम्बर-05414250223 कलेक्टेªट में स्थापित किया गया है। साथ ही साथ समस्त नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई सेनेटाइजेशन का कार्यक्रम चल रहा है।

महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अब तक इस अधिनियम 188 के अन्तर्गत कुल ’739’ एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी है। बिना मास्क के 19896 लोगो का चलान काटा गया। लोगो से 23 लाख 65000.00 वसूली की गयी। वाहनो का चालान 20941 एवं 5 लाख 72000.00 वसूली की गयी।

टूव्हीलर के 273 वाहनो का पिछली सीट पर बैठने पर चालान काटा गया। उन्होने बताया कि लाकडाउन के दौरान जिले में आये प्रवासी कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ग्राम विकास, कृषि, उद्यान, मत्स्य, निर्माण कार्यदायी संस्थाओं, कौशल विकास मिशन, आरसेटी तथा बैंको से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही की गयी है।

उन्होने बताया कि वर्तमान समय में विकास भवन में एकीकृत कोविड कमाण्ड एवं कंट्रोल सेण्टर स्थापित किया गया है। इसमें अस्पतालों में भर्ती तथा घरों में आईसोलेट मरीजो से प्रतिदिन दूरभाष के द्वारा सम्पर्क कर उनका हाल-चाल लिया जाता है तथा किसी प्रकार की समस्या बताने पर उसका निदान कराया जाता है।

इसके अलावा मान्सिक स्वास्थ्य टीम द्वारा मरीजों की काउन्सलिंग भी की जाती है। साथ ही कोविड-19 के मरीजों के हाई रिस्क एवं लो रिस्क कान्टेक्ट का टेªसिंग की मानीटरिंग भी करायी जाती है।

जनपद भदोही मे कोरोना वायरस मरीजो की कुल संख्या ’933’ है, जिसमें से डिसचार्ज 743 मरीज ठीक हो गये तथा ’22’ व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। अवशेष ’168’ मरीज का इलाज चल रहा है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel