कौलापुर में 150 लोगो का हुआ कोरोना टेस्ट, चार पाजिटिव।

कौलापुर में 150 लोगो का हुआ कोरोना टेस्ट, चार पाजिटिव। अंकित पाण्डेय (रिपोर्टर ) भदोही। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार द्वारा यह दिशा निर्देश दिया गया है कि सभी गांव में अब कोविड-19 की निशुल्क जांच भी कराई जाएगी।जिस क्रम में जिले में कोरोना की जांच ब्लाक स्तर के बाद गांव

कौलापुर में 150 लोगो का हुआ कोरोना टेस्ट, चार पाजिटिव।

अंकित पाण्डेय (रिपोर्टर )

भदोही।

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार द्वारा यह दिशा निर्देश दिया गया है कि सभी गांव में अब कोविड-19 की निशुल्क जांच भी कराई जाएगी।जिस क्रम में जिले में कोरोना की जांच ब्लाक स्तर के बाद गांव गांव में भी जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

जिससे लोगो को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके। इसी क्रम में बुधवार को डीघ ब्लाक के स्वास्थ्य प्रभारी डा गुलाब चन्द यादव के नेतृत्व में चिकित्सको की टीम ने डीघ ब्लाक के कौलापुर में पत्रकार अंकित पाण्डेय के निवास स्थान पर 150 लोगों का रैपिड कोविड 19 टेस्ट कराया।

जिसमें चार लोग विनोद पाण्डेय(42), प्रदीप पाण्डेय(40), सूरज पाण्डेय(18) और शिवम पाण्डेय(14) का टेस्ट कोरोना पाजिटिव आया। सभी को चिकित्सको ने होम क्वारंटीन रहने की सलाह दी गई।बच्चो व बुजुर्गो से दूर रहने की भी सलाह दी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel