कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई

कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गईस्वतंत्र प्रभात प्रयागराजनैनी,मंगलवार को नैनी स्थित पी.डी.ए. कालोनी, दूर्वाणी नगर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाते हुए पीडब्ल्यूएस ने इसको प्रेरक बताया। पी.डी.ए. कालोनी में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के भव्य कार्यक्रम में पीडब्ल्यूएस परिवार के संस्थापक आर के पाण्डेय एडवोकेट ने कहा कि श्रीकृष्ण जी ने सम्पूर्ण मानवता के लिए

कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई
स्वतंत्र प्रभात
 प्रयागराज
नैनी,मंगलवार को नैनी स्थित पी.डी.ए. कालोनी, दूर्वाणी नगर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाते हुए पीडब्ल्यूएस ने इसको  प्रेरक बताया। पी.डी.ए. कालोनी में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के  भव्य कार्यक्रम में पीडब्ल्यूएस परिवार के संस्थापक आर के पाण्डेय एडवोकेट ने कहा कि श्रीकृष्ण जी ने सम्पूर्ण मानवता के लिए कार्य करते हुए भ्रष्टाचारमुक्त, भूखमुक्त व अपराधमुक्त भारत के साथ धर्म व न्याय को पुनर्स्थापित किया जिसका प्रमाण श्रीकृष्ण की लीलाओं में भ्रष्टाचारियों के अंत, माखनचोरी व महाभारत के सफल युद्ध आदि से मिलता है। उन्होंने कहा कि आज के शासकों को श्रीकृष्ण से प्रेरणा लेकर जातिवादी वोट बैंक से ऊपर उठकर सभी निर्धन व बेसहारा भारतीयों के कल्याण के साथ प्रत्येक हिंदुस्तानी के कल्याण की कार्य योजना को अमल में लाकर भ्रष्टाचारमुक्त, भूखमुक्त व अपराधमुक्त भारत के निर्माण में अपना सक्रिय व सकारात्मक योगदान देना चाहिए तभी श्रीकृष्ण राज्य व श्रीराम राज्य के साथ आत्मनिर्भर भारत व विश्वगुरु भारत का सपना साकार होगा।

राहुल जायसवाल की रिपोर्ट

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel