
विधायक विजय मिश्र ने अपनी हत्या या गिरफ्तारी की जताई आशंका, वीडियो वायरल।
विधायक विजय मिश्र ने अपनी हत्या या गिरफ्तारी की जताई आशंका, वीडियो वायरल। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। जिले में इस समय हर जगह केवल एक ही नेता की चर्चा हो रही है और वह नाम है ज्ञानपुर के लगातार चार बार से विधायक विजय मिश्र है। विधायक ने एक वीडियो के माध्यम से अपनी
विधायक विजय मिश्र ने अपनी हत्या या गिरफ्तारी की जताई आशंका, वीडियो वायरल।
संतोष तिवारी (रिपोर्टर )
भदोही।
जिले में इस समय हर जगह केवल एक ही नेता की चर्चा हो रही है और वह नाम है ज्ञानपुर के लगातार चार बार से विधायक विजय मिश्र है। विधायक ने एक वीडियो के माध्यम से अपनी बात आम जनता तक रखी है। साथ में विधायक ने अपनी हत्या या गिरफ्तारी की भी आशंका जताई है।
ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्र ने एक वीडियो के माध्यम से देश, प्रदेश और भदोही जनपद के लोगो को संबोधित करते हुए बताया कि मै ज्ञानपुर विधानसभा से लगातार चार बार विधायक हूं। कहा कि उनकी पत्नी रामलली मिश्रा ने विधान परिषद की सोनभद्र मिर्जापुर सीट से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के माफिया विनीत सिंह उर्फ श्याम नारायण सिंह को मार्च 2016 में हराया था।
विधायक ने कहा कि मुझे मेरी पत्नी और इकलौते बेटे विष्णु मिश्रा को फर्जी मुकदमें फंसाया गया है। साथ में विधायक ने कहा कि उनकी बहू को आठ माह का गर्भ है जिसकी तबीयत भी सही नही है और गिर पडती है और बेहोश हो जाती है। जिसकी देखरेख करने में हम सब को दिक्कत हो रही है।
भदोही पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस हम सबको फर्जी मुकदमे में फंसाकर मेरे पुरे परिवार का रहना खाना दूभर कर दिया है। कहा कि पुलिस मनमानी और फर्जी ढंग से 164 के तहत स्वयं बोलकर कलमबंद बयान सीजीएम के यहां कराया है। विधायक विजय मिश्र ने आरोप लगाया कि जो पूर्वांचल के माफिया है जो सूची उत्तर प्रदेश सरकार को भेजी है।
विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि केवल मेरा यही दोष है कि पूर्वांचल में ब्राह्मण हूं। और ब्राह्मण होना ही मेरा दोष है और चार बार से ब्राह्मण विधायक हूं। कहा कि आगे जिला पंचायत का चुनाव है और मंशा है कि कोई भदोही जनपद का चुनाव लड़े बल्कि बनारस, बलिया या चंदौली का कोई विधायक या बेटा लडे।
विधायक विजय मिश्र ने आशंका जताई है कि उनकी गिरफ्तारी या हत्या हो सकती है। लोगो से अपना आशीर्वाद बनाये रखने की अपील की। विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो को लेकर काफी चर्चा भी कर रहे है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List