बाढ़ खण्ड द्वारा किया जा रहा है। कटान को नियंत्रित करने का प्रयास

स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर तहसील बलरामपुर के ग्राम ढोढरी की कटान को नियंत्रित करने का प्रयास बाढ़ खण्ड द्वारा किया जा रहा है। ग्राम समूह को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। कटान की स्थिति तीव्र एवं स्थल की स्थिति संवेदनशील है। यहां बम्बू क्रेट, ट्री स्पर, ई0सी0 बैग, कटर्स एवं नायलान क्रेट में मिट्टी

स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर

तहसील बलरामपुर के ग्राम ढोढरी की कटान को नियंत्रित करने का प्रयास बाढ़ खण्ड द्वारा किया जा रहा है। ग्राम समूह को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। कटान की स्थिति तीव्र एवं स्थल की स्थिति संवेदनशील है। यहां बम्बू क्रेट, ट्री स्पर, ई0सी0

बैग, कटर्स एवं नायलान क्रेट में मिट्टी भरी बोरियों को रखकर कटान को नियंत्रित करने का कार्य कराया जा रहा है।
करमहना-भोजपुर तटबंध पर नौबस्ता, रजवापुर आदि गांव को सुरक्षित करने के लिए कटानरोधी कार्य किया जा रहा है।

भोजपुर-शाहपुर तटबंध पर नयनसुखवा ग्राम के निकट कटान से बचाने के लिए कार्य जारी है।
ग्राम महरी में कटान को नियंत्रित करने के लिए बम्बू क्रेट,

ब्रिकरोड़ा, ट्री स्पर आदि में मिट्टी की बोरियां रखकर कटान रोकने का प्रयास किया जा रहा है। बेलहा चरनगहिया तटबंध पर लालाजोत ग्राम तथा करमहना भोजपुर तटबंध पर कोल्हुइया गांव के पास कटान रोकने के लिए कार्य किया जा रहा है।
सदर उपजिलाधिकारी डा0 नागेन्द्र नाथ यादव ने ढोढरी गांव का निरीक्षण किया। वहां हो रहे कटान रोधी कार्य का जायजा लेकर सम्बंधित को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से बात करके हो रहे कार्य के सम्बंध में फीडबैक लिया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel