
आरोपी पर कार्रवाई न होने का प्रार्थी ने किया शिकायत
स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर पचपेड़वा(बलरामपुर)-ग्राम कटैयाभारी निवासी नूरुल हसन ने बताया कि ग्राम कटैयाभारी निवासी रफीउद्दीन उर्फ मुन्नू पायलट पुत्र अमजद व इंतेज़ार उर्फ नीबर पुत्र इलियास ने खेत में लगा 15 साल का मोटा मोटा सागवन के 12 पेड़ काट कर गिरा दिया है जिससे मेरा बहुत हानि हुआ है।प्रार्थी नूरुल हसन ने थानाध्यक्ष पचपेड़वा
स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर
पचपेड़वा(बलरामपुर)-ग्राम कटैयाभारी निवासी नूरुल हसन ने बताया कि ग्राम कटैयाभारी निवासी रफीउद्दीन उर्फ मुन्नू पायलट पुत्र अमजद व इंतेज़ार उर्फ नीबर पुत्र इलियास ने खेत में लगा 15 साल का मोटा मोटा सागवन के 12 पेड़ काट कर गिरा दिया है
जिससे मेरा बहुत हानि हुआ है।प्रार्थी नूरुल हसन ने थानाध्यक्ष पचपेड़वा को भेजे प्रार्थना पत्र के माध्यम से माँग की है कि मौके पर पहुँच कर जाँच की जाए और पेड़ की अनुमानित मूल्य जो लगभग डेढ़ लाख है उसे दिलाने की कृपा की जाए।प्रार्थी ने बताया कि रफीउद्दीन उर्फ मुन्नू पायलट रायफल धारी दबंग आदमी है जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List