
प्रधान डाकघर औराई मे दिखी अनियमितता ।
प्रधान डाकघर औराई मे दिखी अनियमितता । विजय दुबे (रिपोर्टर ) महराजगंज भदोही । प्रधान डाकघर मे दिखी अनियमितता, भदोही जनपद के औराई तहसील मे ही औराई का प्रधान डाकघर हैं । जहां पोस्टर आर्डर की मांग जनता हमेशा ही करती आ रही हैं। लेकिन बार,बार डाकघर के चक्कर लगाने के बाद एक ही जवाब
प्रधान डाकघर औराई मे दिखी अनियमितता ।
विजय दुबे (रिपोर्टर )
महराजगंज भदोही ।
प्रधान डाकघर मे दिखी अनियमितता, भदोही जनपद के औराई तहसील मे ही औराई का प्रधान डाकघर हैं । जहां पोस्टर आर्डर की मांग जनता हमेशा ही करती आ रही हैं। लेकिन बार,बार डाकघर के चक्कर लगाने के बाद एक ही जवाब मिलता हैं की बगल वाले डाकघर जो खमहरिया मे स्थित हैं,वहाँ आपको मिल जाऐगा।
यही नहीं पोस्ट आफिस मे डाक टिकट सहित खाता खोलने के फार्म तक उपलब्ध नही हैं न ही निकासी फार्म मौजूद है। मौजूदा स्थितिको लेकर जब प्रबंधक जगजीवन राम से पूछा तो उन्होंने जवाब मे अपनी शिकायत रजिस्टर का हवाला देते हुए बताया की हमने सभी शिकायतें और आवश्यक सामग्री की मांग अपने वाराणसी कैंट स्थिति हेड आफिस मे कर रखी हैं।
26/6/2020और 3/7/2020 शिकायत प्रतिलिपि की कापी भी दिखाई। RV85952248 IN,RV461687181IN,RV320229440IN, ये सभी शिकायतें वाराणसी के हेड आफिस में भेजी गयी जिसका अभी तक कोई समाधान नही हो सका हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List