
जिन किसानों का पीएम किसान सम्मान निधि आकर रुक गई है , वे जल्द से जल्द करा ले सत्यापन /
जिन किसानों का पीएम किसान सम्मान निधि आकर रुक गई है , वे जल्द से जल्द करा ले सत्यापन / वी• पी •सिंह (रिपोर्टर ) भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे अभोली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव ग्वाली, खड़क सिंह पट्टी, गोकुल पट्टी, श्रीपुर, गडौरा, फत्तूपुर के जिन किसानों के किसान सम्मान निधि
जिन किसानों का पीएम किसान सम्मान निधि आकर रुक गई है , वे जल्द से जल्द करा ले सत्यापन /
वी• पी •सिंह (रिपोर्टर )
भदोही।
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे अभोली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव ग्वाली, खड़क सिंह पट्टी, गोकुल पट्टी, श्रीपुर, गडौरा, फत्तूपुर के जिन किसानों के किसान सम्मान निधि रुकी हुई हो वे अपना आधार कार्ड व पासबुक लेकर एग्री जंक्शन किसान केंद्र परउपुर पर पर कृषि विभाग के कर्मचारी संतोष कुमार के पास जमा कर सकते हैं।
जिससे उनके खाते व आधार में त्रुटियों को सुधार कर उनकी रुकी हुई किस्त जारी की जा सके। संतोष कुमार ने बताया कि ऐसे किसान अगर सत्यापन नहीं कराते हैं तो उनका वेबसाइट से नाम कट जाएगा जिससे पीएम किसान सम्मान निधि लेने में दिक्कत आ सकती है।
अतः इस तकनीकी खामियों के कारण जिन किसानों का पीएम किसान सम्मान निधि आकर रुक गई है उन्हें जल्द से जल्द सत्यापन करा लेना चाहिए। इसकी सूचना किसान नेता शरद बिंद ने दी है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List