
जमीनी विवाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन घायल ।
जमीनी विवाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन घायल । गौरव पुरी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर, भदोही । कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर गांव में जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें दोनों पक्षों से तीन-तीन कुल आधा दर्जन लोग गंभीर
जमीनी विवाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन घायल ।
गौरव पुरी (रिपोर्टर )
ज्ञानपुर, भदोही ।
कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर गांव में जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें दोनों पक्षों से तीन-तीन कुल आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में एक महिला भी बताई गई है।स्वजन घायलों को लेकर कोतवाली ज्ञांनपुर पहुंचे।
जहां पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय चेतसिंह में भेज दिया।कोतवाली क्षेत्र के गांव भगवानपुर निवासी राजमणि यादव 60 वर्ष और दूसरे पक्ष के 70 वर्षीय अमरनाथ यादव के बीच लम्बे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।
रविवार को विवाद के चलते दोनों पक्ष आमने सामने आ गये। गाली गलौज के बाद देखते ही देखते लाठी डंडे चलने लगे। जिसमें एक पक्ष से राजमणि यादव 60, मुकेश 38, वह लालचंद 32 तथा दूसरे पक्ष से अमरनाथ यादव 70 वर्ष,अजय यादव 23 वर्ष,व तज्जी नामक 65 वर्षीय बृद्ध महिला घायल हो गई।
आनन फानन में स्वजन घायलों को लेकर कोतवाली परिसर पहुंचे, जहां पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय महाराजा चेतसिंह में भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार सभी घायलों को उपचार के लिये भेज दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List