फ़र्ज़ी बिल्डरों पर कार्रवाई शुरू, बाराबंकी का नक्शा विभाग एक्टिव

फ़र्ज़ी बिल्डरों पर कार्रवाई शुरू, बाराबंकी का नक्शा विभाग एक्टिव। जिला पंचायत बाराबंकी के मानचित्र प्रभारी राजीव कुमार पाण्डेय ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह के आदेश से उन्होंने देवा रोड़ बाराबंकी में दौरा किया तथा रियल एस्टेट कंपनियों तथा प्रॉपर्टी डीलरों का बड़ा फर्जीवाड़ा पाया, जिसमें से राज इंफ़्रा वेंचर(धर्मेंद्र

फ़र्ज़ी बिल्डरों पर कार्रवाई शुरू, बाराबंकी का नक्शा विभाग एक्टिव। 

 जिला पंचायत बाराबंकी के मानचित्र प्रभारी राजीव कुमार पाण्डेय ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह के आदेश से उन्होंने देवा रोड़ बाराबंकी में दौरा किया तथा रियल एस्टेट कंपनियों तथा प्रॉपर्टी डीलरों का बड़ा फर्जीवाड़ा पाया, जिसमें से राज इंफ़्रा वेंचर(धर्मेंद्र यादव), गंगाजलि एस्टेट(संजय सिंह),  समीर ग्रुप ऑफ़ प्रॉपर्टी(शाहनवाज़), गंगा विहार( अजय वर्मा), पेंटा सिटी, बसेरा, सिलिकॉन ग्रीन सिटी, सुप्रीम सिटी, श्री साईं रेजीडेंसी(राकेश अग्रवाल), गोवर्धन सिटी, नंद विहार, ड्रीम्ज ग्रुप(जलालुद्दीन, अली अहमद),

फ़र्ज़ी बिल्डरों पर कार्रवाई शुरू, बाराबंकी का नक्शा विभाग एक्टिव

विनय सिंह एंड कंपनी, दीप एस्टेट(दीप प्रकाश), सूर्यांश सिटी(रोहित सिंह), रघुराज सिंह एंड एसोसिएट, सिलिकॉन ग्रीन सिटी(बृजलाल, विक्रम सिंह), समर्थ सिटी, सैनिक विहार( धर्मेंद्र कुमार सिंह), एफ टेक, N.R. पैराडाइज़, सरल आवासीय योजना(ज़ीशान), MTP ग्रुप ( मनीष कुमार श्रीवास्तव), व ग्लोबल,  वीकेआर आर इंफ्रा वीडीएस ग्रुप(धर्मेंद्र सिंह)आदि कंपनियां जिनके पास न ही मानचित्र का अप्रूवल है और न ही रेरा का रजिस्ट्रेशन है, ज़मीन एक बीघे तो नक्शा कई बीघे का बनाकर फर्जीवाड़ा चालू है। मानचित्र प्रभारी राजीव कुमार पाण्डेय ने कुछ कंपनी के मालिकों तथा प्रॉपर्टी डीलरों से संपर्क किया तथा कुछ ने तो फ़ोन तक नहीं उठाये,  साथ में ग्राहकों को एक सन्देश भी दिया कि रेरा रजिस्टर्ड तथा मानचित्र एप्रूव्ड वाले ही प्रोजेक्ट में निवेश करें। जो लोग नक्शा पास कराये बिना प्रोजेक्ट कर रहे हैं उनका प्रोजेक्ट अवैध की श्रेड़ी में रखा गया है 

फ़र्ज़ी बिल्डरों पर कार्रवाई शुरू, बाराबंकी का नक्शा विभाग एक्टिव

अवैध निर्माण ढहाने की चेतावनी दी गई है। श्री पाण्डेय जी ने बताया कि अब बाराबंकी में सर्वे लगातार चालू रहेगा, बिना नक्शा पास कराये निर्माण करने वालों पर कार्यवाही भी चलती रहेगी। जनता का करोड़ो रुपया ले कर भागने की तैयारी फोन करने पे फोन काट दिया जाता है नियत साफ नही केदार सिटी देवा रोड तथा फैजाबाद रोड जिसने कई करोड़ रुपये जनता को मूर्ख बनाकर और सपने दिखाकर ठगी की गई गयी एव लार्ड विजन इंफ़्रा डेवलपर फेस 1और फेस 2 जिनका आफिस श्री साई बिल्डिंग प्रथम तल इलाहाबाद बैंक के पास देवा रोड मटीयारी लखनऊ मे है और बिना मानचित्र पास करवाए कई सौ लोगो को रजिस्ट्री के नाम पे चुना लगाया जा रहा है इनके मालिक विजय शंकर से बात करने की कोशिश की गई

फ़र्ज़ी बिल्डरों पर कार्रवाई शुरू, बाराबंकी का नक्शा विभाग एक्टिव

लेकिन बात करने से इन्कार कर दिया गया मानचित्र प्रभारी राजीव कुमार पाण्डेय ने बतलाया इन दो कम्पनी की शिकायत कई लोगो ने की है मै खुद रजिस्ट्री विभाग से समपर्क कर इन कम्पनीयो के बारे मे जानकारी हासिल कर रहा हू हमारे जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अशोक सिंह का आदेश है की आम जनता को जो बिल्डर ठगने के प्रयास कर रहे है उनकी पुरी जानकारी शासन मे भेजा जाएगाऔर अपील की गई है जो लोग सम्पत्ति ले वह नियमित और सही जगह ले जिला पंचायत बाराबंकी आ कर खुद जानकारी कर ले की मानचित्र पास है कि नही सावधान रहे,

 बिल्डर के ठगी और राजस्व चोरी का नायाब तरीका आगे थोडा मानचित्र पास करवा के पीछे किसानो से सीधे रजिस्ट्री कारवाई जा रही है मानचित्र प्रभारी राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा सयुक्त सर्वे जिला पंचायत के तरफ से शासन भेजने की तैयारी जरूरत  और अब बिल्डरो को रजिस्ट्री विभाग से प्रमाण पत्र देना होगा की उनके पास कितनी जमीन है एव पुरे जमीन का मानचित्र स्वीकृत करवाना अनिवार्य किया गया है, जो लोग मानचित्र चिप्स नहीं कराएंगे तथा रेरा में रजिस्ट्रेशन नहीं कराएंगे, फोन पर एफआईआर दर्ज कर अवैध निर्माण गिरा दिया जाएगा.

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel