आगामी पर्व को लेकर थाने में सम्भ्रान्त लोग व ग्राम प्रधान के मौजूदगी में हुई पीस कमेटी की बैठक

स्वतंत्र प्रभात एस के कुशवाहा,नेबुआ नौरंगिया,कुशीनगर, उप्र। नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि- कोरोना वायरस (कोविड19) जैसी महामारी मे हर संभव बचाव की कोशिश करना है। कोई अति आवश्यक कार्य हो तभी घर से बाहर निकलें तो मुंह पर मास्क और हाथ मे सेनीटाइजर का हमेशा उपयोग करें। किसी

स्वतंत्र प्रभात

एस के कुशवाहा,नेबुआ नौरंगिया,कुशीनगर, उप्र।

नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि- कोरोना वायरस (कोविड19) जैसी महामारी मे हर संभव बचाव की कोशिश करना है। कोई अति आवश्यक कार्य हो तभी घर से बाहर निकलें तो मुंह पर मास्क और हाथ मे सेनीटाइजर का हमेशा उपयोग करें।

किसी भी प्रकार के धार्मिक या सांस्कृतिक कार्यक्रम को सामूहिक रूप से नही मनाना है।
थानाध्यक्ष ने अपील करते हुए कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी,स्वतन्त्रता दिवस,मोहर्रम या अन्य कोई पर्व सामूहिक रूप से नही मनाएं। अपने घरों मे ही रहकर मनाएं त्योहार। ऐसी कोई हरकत ना करें जिससे किसी को कष्ट हो। कानून का सत प्रतिशत पालन करें। कानून का उलंघन करने वालों के साथ मुकदमा दर्ज कर कङी से कङी कार्यवाही करने की भी चेतावनी दिया गया। पुलिस और जनता के बीच आपसी सामंजस्य बनाए रखने और एक दुसरे को परस्पर सहयोग करने की अपील किया गया।

इस दौरान एस आई भगवान सिंह, हेड कांस्टेबल सत्यनरायण राय,मनोज सिंह,राजेश शाही, भाजपा नेता कृष्ण मुरारी पाण्डेय, ग्राम प्रधान अनवर अहमद,आशुतोष पाण्डेय, हरिगोबिन्द रौनियार आदि मौजूद रहे।

खबरे…

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel