स्वतंत्र प्रभात रास्ट्रीय हिन्दी दैनिक आज की टॉप 9 ख़बरें बाइक पार कर ले गये चोर

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनायी जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस व मोहर्रमः डीएमनहीं निकलेगी झांकी, घरो में रहकर करें पूजा-अर्चना स्वतंत्र प्रभात आसिम अली उन्नाव। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय ने आज विकास भवन सभागार में धर्मगुरुओं, धर्माचार्य, गणमान्य व्यक्तियों व संबंधित अधिकारियों के साथ स्वतंत्रता दिवस एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व मोहर्रम के

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनायी जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस व मोहर्रमः डीएम
नहीं निकलेगी झांकी, घरो में रहकर करें पूजा-अर्चना

स्वतंत्र प्रभात आसिम अली उन्नाव। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय ने आज विकास भवन सभागार में धर्मगुरुओं, धर्माचार्य, गणमान्य व्यक्तियों व संबंधित अधिकारियों के साथ स्वतंत्रता दिवस एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व मोहर्रम के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने के संबंध में आवश्यक बैठक की। जिन्हें लेकर जनपद में शांति व्यवस्था कायम रहनी चाहिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने कोविड.19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए विशेष सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए पर्व आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश देते हुये कहा आगामी 12 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस के पर्व पर किसी भी सार्वजनिक स्थान पर कोई भी झांकी नहीं निकाली जाएगी न ही कोई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा सभी अपने घरों में अपने रीति रिवाज के अनुसार घरों में ही पूजा अर्चना करेंगे। उन्होंने कहा इस समय हम सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें व मास्क अवश्य लगायें। जिलाधिकारी ने कहा किसी स्थानीय संस्थान पर कोई कार्यक्रम करता पाया जाता है तो वह संस्थान ही जिम्मेदार होगा। उसके प्रति कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा जनपद में हर नागरिक को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है और कोरोना से बचना है इसलिए अनावश्यक रूप से कोई भी अपने घरों से न निकलंे अपने घरों में ही रहकर पूजा अर्चना करें। जिलाधिकारी ने कहा जिस प्रकार आप सभी ने पूर्व के त्योहारों में प्रशासन का सहयोग किया है कोविड.19 के दृष्टिगत आगामी त्यौहार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को अच्छे से संपन्न कराएं सकुशल संपन्न कराने के लिए अपना सहयोग दें। जिलाधिकारी ने कहा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोई भी झांकी नहीं निकाली जाएगी न ही कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे। सभी कार्यक्रम स्थगित रहेंगे। झंडारोहण अपने निर्धारित समय पर ही बच्चोें को आॅनलाइन पोर्टल के माध्यम से कनेक्ट कर किया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग को ही ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण का कार्यक्रम के निर्देश दिए। उन्होंने कहा स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत ही चंद्रशेखर आजाद की स्मारक पर माल्यार्पण किया जाएगा। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि साफ-सफाई की व्यवस्था चाक-चैबंद रहनी चाहिए। जगह-जगह चूना भी पड़ा होना चाहिए। त्योहारों के प्रति कोई भी लापरवाही न की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि पानी विद्युत सफाई त्योहार के अवसर पर विशेष होते हैं इसलिए इनमें कोई भी लापरवाही न हो। पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय ने कहा 29 को मोहर्रम के अवसर पर इस बार जनपद में ताजिया भी नहीं निकाले जाएंगे। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का पालन अवश्य करने के निर्देश दिये। नगर मजिस्ट्रेट चंदन पटेल ने समस्त उप जिलाधिकारियों व क्षेत्राधिकारियांे को निर्देशित करते हुये कहा कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक में दिये गये निर्देशों का शत प्रतिशत पालन कराना सुनिश्चित करें जिससें कोविड.19 वैश्विक महामारी से बचते हुये आगामी त्योहारों को सकुशल व शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया जा सके। इस अवसर पर समस्त उपजिलाधिकारी समस्त क्षेत्राधिकारी सहित समस्त सम्बन्धित उपस्थित रहे।

बाइक पार कर ले गये चोर

स्वतंत्र प्रभात मोहम्मद शाहरुख़ बांगरमऊ-उन्नाव। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नेवल में ट्यूबवेल के बाहर खड़ी बाइक अज्ञात चोर लेकर चम्पत हो गए। जानकारी होने पर बाइक स्वामी ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। नेवल निवासी अनिल कुमार पुत्र रामस्वरूप के अनुसार नेवल संपर्क मार्ग के किनारे उसका ट्यूबवेल है। वह ट्यूबवेल के बाहर स्प्लेंडर प्लस बाइक खड़ी कर ट्यूबवेल के अंदर चला गया। घर जाने के लिए जब वह ट्यूबवेल के बाहर निकला तो बाइक नदारद मिली। काफी खोजबीन करने के बाद भी बाइक का पता नही चला। अनिल ने कोतवाली में तहरीर देकर घटना की रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग उठाई।

बाइको की भिड़न्त में युवक घायल

स्वतंत्र प्रभात रास्ट्रीय हिन्दी दैनिक आज की टॉप 9 ख़बरें बाइक पार कर ले गये चोर
स्वतंत्र प्रभात रास्ट्रीय हिन्दी दैनिक आज की टॉप 9 ख़बरें बाइक पार कर ले गये चोर

स्वतंत्र प्रभात मोहम्मद शाहरुख़ बांगरमऊ-उन्नाव। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के ग्राम ब्योली इस्लामाबाद के निकट दो बाइको की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी। हादसे में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि मामूली रूप से घायल होने के कारण दूसरा बाइक सवार चलता बना। गम्भीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां के चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ग्राम खांभामऊ के मजरा जुरईखेड़ा निवासी मुकेश पुत्र प्रताप बाइक से पड़ोसी ग्राम ब्योली इस्लामाबाद जा रहा था। रास्ते में काशीरामखेड़ा पुलिया के निकट विपरीत दिशा से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि मामूली चोट लगने के कारण दूसरा बाइक सवार चलता बना। गम्भीर रूप से घायल मुकेश को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने हालत नाजुक बताकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जांच में दम्पति व बच्चे संक्रमित मिले

स्वतंत्र प्रभात रामजी तिवारी बांगरमऊ-उन्नाव। नगर में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। आज की जांच में पूरा परिवार संक्रमित निकला। नगर के संडीला मार्ग निवासी दम्पति के अलावा उनका एक पुत्र तथा एक पुत्री संक्रमित पाए गए। चिकित्साधीक्षक ने बताया कि महिलाओं को होम आइसोलेट किया गया है। जबकि पुरुष को कोविड अस्पताल भेजा गया। मालूम हो कि दो दिन पूर्व नगर निवासी चार बच्चों समेत कुल ग्यारह लोग संक्रमित पाए गए चुके हैं।

सड़क पार कर रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत

स्वतंत्र प्रभात रामजी तिवारी उन्नाव। बिहार थाना स्थित सुमेरपुर तिराहा पर स्थित पूर्व राज्यमंत्री स्व0 नत्थू सिंह के कार्यालय के सामने स्थित इंडिया मार्का हैण्डपम्प से पानी पीकर सड़क पार करते समय तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सोमवार को थाना सरेनी के गांव पंचीखेड़ा मजरे देवपुर निवासी सचिन 21 वर्ष पुत्र सन्तोष निर्मल उन्नाव दवा लेने के लिए अपने छोटे भाई विपिन व मामा गणेश तथा गांव के अनुज व महादेव के साथ सुबह 8 बजे निकला था। सुमेरपुर तिराहा पर पहुंचकर उन्नाव जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे तभी सचिन को प्यास लगी, वह सड़क की दूसरी ओर पूर्व राज्यमंत्री नत्थू सिंह के कार्यालय के सामने लगे इंडिया मार्का हैण्डपम्प से पानी पीकर लौट रहा था तभी सड़क पार करते समय रायबरेली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। युवक को छोटा भाई विपिन मामा व साथ में मौजूद गांव के लोगो की मदद से पास के ही प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सुमेरपुर ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने तीन भाईयो में सबसे बड़ा था। मृतक का पिता सन्तोष कुमार निर्मल विदेश में नौकरी करता है। पुत्र की मौत की खबर सुनकर माँ सरोज का रो-रोकर बुरा हाल है।

विद्युत कटौती से आक्रोशित ग्रामीणो ने घेरा उपकेन्द्र

स्वतंत्र प्रभात रामजी तिवारी उन्नाव। विद्युत उपकेंद्र के बारा फीडर से जुड़े आधा दर्जन गांव में कई दिनों से बाधित चल रही विद्युत आपूर्ति को लेकर अमरेश दीक्षित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि घाटमपुर कलां के नेतृत्व में आधा सैकड़ा लोगों ने पावर हाउस में रविवार देररात घेराव किया तो वैकल्पिक व्यवस्था हेतु बीघापुर फीडर से जोड़कर आपूर्ति बहाल की गई। बारा फीडर के उपभोक्ताओं में लंबे समय से विद्युत पावर हाउस में भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने के कारण आक्रोश था। घाटमपुर कलां, घाटमपुर खुर्द, आड़ाखेड़ा, मवैया, रुझेई आदि गांव के उपभोक्ताओं को पिछले महीने भर से विद्युत आपूर्ति नाम मात्र की हो रही थी। शिक्षक नेता भगवती सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अमरेश दीक्षित, प्रधान पंकज बाजपेई, दिगपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि द्वारा अवर अभियंता दिनेश गौतम को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि फीडर की जर्जर लाइन से आएदिन फाल्ट होता रहता है और लाइनमैन फाल्ट ठीक करने में कई दिन लगा देते हैं आपूर्ति ठीक नहीं हुई तो सैकड़ों उपभोक्ता पावर हाउस पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

संदिग्ध परिस्थितियों में किसान का खेत में मिला शव

स्वतंत्र प्रभात आसिम अली उन्नाव। माखी क्षेत्र में पावा-बिधनू मार्ग के किनारे धान के खेत में पानी के बीच संदिग्ध अवस्था में युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
माखी थाना क्षेत्र के सुब्बाखेड़ा गांव निवासी प्रेमकुमार 42 पुत्र काशीप्रसाद सोमवार की सुबह साइकिल से पावा चैराहे मोबाइल फोन बनवाने के लिए निकला था। पावा बिधनू सम्पर्क मार्ग के किनारे रामऔतार पाल के धान के खेत में पानी के बीच उसका शव पड़ा हुआ था। मृतक के नाक से झाग निकल रहा था और साइकिल तथा मृतक के कपड़े थोड़ी दूर पर पडे हुए थे। शाम को उधर से निकल रहे ग्रामीणों ने साइकिल व कपड़े देखकर पास गए तो नग्नावस्था में शव देख पुलिस को सूचना दी। पावा चैकी प्रभारी रामऔतार मौके पर पहुंचे और मृतक की पहचान कराने के बाद परिजनों को जानकारी दी तथा शव का पंचनामा भर परीक्षण के लिए भेजा।

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेजहत्या का आरोप

स्वतंत्र प्रभात आसिम अली उन्नाव। सफीपुर कोतवाली अन्तर्गत कस्बा निवासी विवाहिता की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने ससुरालीजनो पर दहेज को लेकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
सफीपुर कस्बा के सरांय मुबारक अली मोहल्ला निवासी सलीम खान की 22 वर्षीय पत्नी नजमा की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस दौरान मृतका की माँ मोहल्ला झाड़ी बाबा पड़ाव संजय नगर जिला कानपुर निवासी नूरजहां और भाई आफताब अहमद सिद्दीकी ने दहेज उत्पीड़न के चलते हत्या का आरोप लगाया है। महिला की दो वर्ष पहले शादी हुई थी। उसका आठ महीना का एक बेटा भी है। और मृतका तीन के गर्भ से भी थी। साथ ही महिला के मायके पक्ष ने कोतवाली पुलिस को दहेज हत्या की तहरीर दे दी है। वहीं कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भैंस चोरी के दो और आरोपी गिरफ्तार

स्वतंत्र प्रभात आसिम अली उन्नाव। पूर्व में हुई भैस चोरी के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। बताते चले सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमाबाद निवासी किसान शिवचरण पुत्र मोहनलाल की भैंस घर के बाहर बाड़े में बंधी थी किसान ने भैंस चोरी की सूचना पुलिस को दी थी। हरकत में आये हल्का इंचार्ज विनोद कुमार की कड़ी मशक्कत के बाद एक आरोपी दीपक पुत्र शिवमंगल निवासी खानपुर सनहा को गिरफ्तार कर लिया था जबकि दो अन्य साथी तेजा पुत्र रामबाबू निवासी मिया बाजार सफीपुर व सोहित कुमार पुत्र रामप्रसाद ग्राम खानपुर भागने में सफल रहा था। जिसको पुलिस ने जमालनगर चैराहे के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel