
दस लीटर अवैध शराब एवं बनाने के उपकरणों को बरामद कर,850 लीटर लहन को किया मौके पर नष्ट
स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर रेहरा बाजार- बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अन्तर्गत थाना क्षेत्र रेहरा बाजार के किशुनपुर ग्रंट के मजरे खटीकडीह में शुक्रवार को दबिश देकर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरणों सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।बताते चले कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक भुद्दुर वर्मा ने मय हमराही
स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर
रेहरा बाजार- बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अन्तर्गत थाना क्षेत्र रेहरा बाजार के किशुनपुर ग्रंट के मजरे खटीकडीह में शुक्रवार को दबिश देकर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरणों सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।बताते चले कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक भुद्दुर वर्मा ने मय हमराही फोर्स के साथ मिलकर अवैध शराब निष्कर्षण अभियान के तहत ग्राम किशुनपुर ग्रंट के मजरे खटीकडीह में दबिश देकर अवैध शराब के धंधे में लिप्त रणजीत खटीक पुत्र भाई राम उर्फ गज्जू निवासी ग्राम खटीकडीह मौजा किशुनपुर ग्रंट को गिरफ्तार किया है।
जिसके पास से शराब बनाने के उपकरण सहित दस लीटर अबैध कच्ची शराब व 850 लीटर लहन को बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया है।जानकारी किए जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक पारस प्रसाद ने बताया कि शराब निष्कर्षण अभियान के तहत शुक्रवार को किशुनपुर ग्रंट के मजरे खटीकडीह में दबिश देकर अवैध रूप से शराब बना रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।जिसके विरुद्ध थाना रेहरा पर मुकदमा अपराध संख्या 184/20 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List