औराई सीएचसी में अनियमिताओं को लेकर हंगामा ।

औराई सीएचसी में अनियमिताओं को लेकर हंगामा । ए •के • फारूखी ( रिपोर्टर ) औराई,भदोही । सीएचसी औराई में अनियमितताओं को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए चिकित्सा अधीक्षक पर मनमानी व चिकित्सकों से साठगांठ का आरोप लगाया। नगर के एक मात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात अधिकतर चिकित्सक गैर हाजिर रहते हैं।

औराई सीएचसी में अनियमिताओं को लेकर हंगामा ।

ए •के • फारूखी ( रिपोर्टर )

औराई,भदोही ।

सीएचसी औराई में अनियमितताओं को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए चिकित्सा अधीक्षक पर मनमानी व चिकित्सकों से साठगांठ का आरोप लगाया। नगर के एक मात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात अधिकतर चिकित्सक गैर हाजिर रहते हैं। ओपीडी में मात्र एक या दो ही चिकित्सक मौजूद मिलते हैं।

प्रतिदिन कई सौ की संख्या में आने वाले रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वे मायूस होकर प्राइवेट क्लीनिक पर जाते हैं, जहां उनसे मनमानी फीस वसूली जाती है। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अशफाक अहमद अंसारी कार्यालय का काम देखते हैं। इनकी लापरवाही के चलते अंन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी भी मनमानी कर सीएचसी में कम आते हैं।

इतना ही नहीं सुना तो यह भी जाता है कि चिकित्सा अधीक्षक की अनदेखी के चलते स्वास्थ्य कर्मी दवाओं के बदले रुपयों की मांग कर धन उगाही करते हैं। यहां सीएचसी में मनमानी से न तो रोगियों को दवाएं दी जा रही है, और न ही सफाई की ही उचित व्यवस्था है। चिकित्सक ओपीडी में बैठने की बजाए आवास पर बैठकर रोगियों को देखना पसंद करते हैं।

इसको लेकर रोगियों में रोष व्याप्त है। अनियमितता से लोगों ने चिकित्सा अधीक्षक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। नगर के अब्दुल कदीर, मोहम्मद रईस, मोहम्मद जुनैद, जावेद, अब्दुल कलीम, मुबीन, इनाम अली, आदि ने दवा में गड़बड़ी करने व चिकित्सकों से साठगांठ का आरोप लगाया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लापरवाही के कारण अक्सर यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों की अक्सर मौत हो जाती है। इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कई पार्टी नेताओं ने भी सीएचसी पहुंचकर चिकित्सा अधीक्षक से व्यवस्था में सुधार लाने को कहा। लेकिन रवैये में सुधार न होने के कारण क्षेत्रवासियों में काफी रोष व्याप्त है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel