13 अगस्त को बच्चों को लगेगा नई वैक्सीन का टीका

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो रिपोर्ट-प्रमोद रौनियार कुशीनगर, उप्र। 1 वर्ष तक के बच्चो के लिए सुरु होने वाली नई वैक्सीन जिसका नाम पीसीवी है। वैक्सीन को जनपद में 13 अगस्त से लगाया जाएगा जो निमोनिया नाम की घातक प्राणलेवा बीमारी से बच्चो को बचाएगा। नवजात बच्चो को स्तनपान कराने हेतु भी आशाओ और ऑंगन वाणी कार्यकत्रियो

स्वतंत्र प्रभात

ब्यूरो रिपोर्ट-प्रमोद रौनियार

कुशीनगर, उप्र।

1 वर्ष तक के बच्चो के लिए सुरु होने वाली नई वैक्सीन जिसका नाम पीसीवी है। वैक्सीन को जनपद में 13 अगस्त से लगाया जाएगा जो निमोनिया नाम की घातक प्राणलेवा बीमारी से बच्चो को बचाएगा।

नवजात बच्चो को स्तनपान कराने हेतु भी आशाओ और ऑंगन वाणी कार्यकत्रियो द्वारा धात्री माताओ को सलाह और इसकी महत्ता को भी समझाया जाएगा।

इस सिलसिले में जनपद पर 6 अगस्त को दो बैचों में स्वास्थ्य ,शिक्षा और बाल विकास विभाग की संजुक्त बैठक आयोजित की गई थी। जिसमे सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी,बाल विकास परियोजना अधिकारी , बीएसए,डीपीओ,डीआईओ,एसीएमओ,सीएमओ,यूनिसेफ,डीएमसी शाहबाज,और सभी बीसीएमपी और बीपीएम द्वारा प्रतिभाग किया गया।

खबर यह भी पढ़े…

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel