गंगा का जलस्तर बढ़ने से कटरीवासियो की धड़कने तेज

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। सदर तहसील क्षेत्र के परियर घाट पर गंगानदी का जलस्तर बढ रहा है जिससे क्षेत्र में एक बार फिर बाढ का खतरा मंडरा रहा है। बाढ को लेकर ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है कि दो साल पहले आयी बाढ से घर गृहस्थी का सामान सहित खेतों में खडी फसलों

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। सदर तहसील क्षेत्र के परियर घाट पर गंगानदी का जलस्तर बढ रहा है जिससे क्षेत्र में एक बार फिर बाढ का खतरा मंडरा रहा है। बाढ को लेकर ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है कि दो साल पहले आयी बाढ से घर गृहस्थी का सामान सहित खेतों में खडी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा था जिससे ग्रामीण ऊबर नहीं पाए थे और फिर से बाढ का खतरा बढ़ गया है।सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियर घाट के गंगानदी की तलहटी में बसे माना बंगला गांव के किनारे गंगानदी का पानी पहुंच गया है।

गंगा का जलस्तर बढ़ने से कटरीवासियो की धड़कने तेज
गंगा का जलस्तर बढ़ने से कटरीवासियो की धड़कने तेज

वर्ष 2018 के अगस्त व सितंबर माह में गंगा नदी में नरौना बांध से चार लाख क्यूसेक से अधिक पानी गंगानदी में छोडा गया था जिससे माना बंगला, बाबू बंगला, देवीपुरवा, टिपरा, महानंद पुरवा, छेदीपुरवा, पनपथा सहित जगदीशपुर, मोहिउद्दीनपुर, चंदनखेडा, सथरा, जंगेनगर, कुसलीखेडा, ऐरा भदियार, बंधवा, आट भुसौली, गिरबरखेडा, करीमाबाद, कोटरहिया, प्यारेपुर, परमनी सहित सैकड़ों गांव बाढ के पानी से घिर गए थे और खेतों में खडी हजारों एकड़ फसलें पानी में डूबकर नष्ट हो गयी थी। साथ ही कच्चे पक्के सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए थे वही स्थिति एक बार फिर से बन रही है। गंगानदी का जलस्तर बढकर माना बंगला गांव के पास पानी पहुंच गया है

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel